क्योंझर: ओडिशा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में आठ अन्य के घायल होने की सूचना है. यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह क्योझर में हुई. यहां एक तेज गति से आ रही वैन एक खड़े ट्रक से टकरा गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को घाटगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गंजम के दिगपहांडी से क्योंझर जिले के घाटगांव के तारिणी मंदिर तक यात्रा करते समय हुई.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब वैन खड़े ट्रक से टकरा गई. वैन में 20 यात्री सवार थे. ऐसा लगता है कि सभी मृतक गंजम जिले के पोदामारी गांव के हैं. घटना तारिणी मंदिर से 3 किमी दूर हुई. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
इसके अलावा गुरुवार को तमिलनाडु के सलेम जिले से भी एक भीषण सड़क हादसे की सूचना मिली. यहां पिकअप वैन और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई. एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चेन्नई से वालपाडी आ रही एक पिकअप वैन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी.
ट्रक में सवार विल्लुपुरम के एम प्रवीण कुमार (27), वेल्लोर के सुदर्शन (40) और प्रकाश (52) की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सलेम-चेन्नई बाईपास रोड पर हुआ. सड़क दुर्घटना में वैन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.