ETV Bharat / bharat

Karnataka Road Accident: सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकराई एंबुलेंस, तीन की मौत

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:36 AM IST

चित्रदुर्ग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के रहने वाले एक व्यक्ति की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई थी. उनके शव को एंबुलेंस में अहमदाबाद से तिरुनलवेली ले जाया जा रहा था.

Karnataka Road Acciden
Karnataka Road Acciden

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे-4 पर एक एंबुलेंस खड़ी लॉरी से टकरा गई और इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कनकमणि (72), आकाश (17) और एंबुलेंस में सवार चालक के रूप में हुई है. पहले पता चला कि वह गुजरात के अहमदाबाद से कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु जा रहे थे लेकिन जब गाड़ी का नंबर देखा गया तो पता चला कि यह एंबुलेंस राजस्थान के बीकानेर की है.

Karnataka Road Acciden
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

तमिलनाडु के व्यक्ति की अहमदाबाद में मौत: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के रहने वाले एक व्यक्ति की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई थी. उनके शव को एंबुलेंस में अहमदाबाद से तिरुनलवेली ले जाया जा रहा था. पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे-4 पर चित्रदुर्ग के मल्लापुर के पास से सुबह तड़के एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 13 घायल

Karnataka Congress president डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे

टक्कर से एंबुलेंस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने तीनों शवों को वाहन से निकलवाया. इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना को लेकर चित्रदुर्ग ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चित्रदुर्ग: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे-4 पर एक एंबुलेंस खड़ी लॉरी से टकरा गई और इसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कनकमणि (72), आकाश (17) और एंबुलेंस में सवार चालक के रूप में हुई है. पहले पता चला कि वह गुजरात के अहमदाबाद से कर्नाटक होते हुए तमिलनाडु जा रहे थे लेकिन जब गाड़ी का नंबर देखा गया तो पता चला कि यह एंबुलेंस राजस्थान के बीकानेर की है.

Karnataka Road Acciden
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

तमिलनाडु के व्यक्ति की अहमदाबाद में मौत: तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के रहने वाले एक व्यक्ति की गुजरात के अहमदाबाद में मौत हो गई थी. उनके शव को एंबुलेंस में अहमदाबाद से तिरुनलवेली ले जाया जा रहा था. पुणे-बैंगलोर नेशनल हाईवे-4 पर चित्रदुर्ग के मल्लापुर के पास से सुबह तड़के एंबुलेंस सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक: सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, 13 घायल

Karnataka Congress president डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे

टक्कर से एंबुलेंस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की. पुलिस ने तीनों शवों को वाहन से निकलवाया. इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस घटना को लेकर चित्रदुर्ग ग्रामीण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.