भुवनेश्वर : ओडिशा के बोलांगीर शहर के एक बच्चे ने अनूठा रिकॉर्ड बनाया है. इस बच्चे ने विश्वप्रसिद्ध प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की एमटीए परीक्षा को पास किया है. इस उम्र में यह उपलब्धि दुनिया में किसी और को नहीं मिली है.
सात वर्षीय वेंकट रमन पटनायक को बचपन से ही कोडिंग में रुचि थी. जब उसकी उम्र के बच्चे खेल रहे होते थे, वह कोडिंग कर रहा होता था. उसने कई मोबाइल ऐप बनाए हैं और कई पुरस्कार भी जीते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजी एसोसिएट की परीक्षा नवंबर 2020 में प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कराई गई थी. वेंकट को पांच भाषाओं में कोडिंग करने में महारथ हासिल है. वह बड़ा होकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहता है.
वेंकट के पिता कुलदीप पटनायक बैंक में काम करते हैं और मां प्रमिला कुमारी बिजली वितरण कंपनी में काम करती हैं. कोडिंग की तरफ वेंकट की रुचि देखकर उन्होंने एक ऑनलाइन कोडिंग स्कूल में उसका दाखिला करवाया.
घर पर रहते हुए अपने स्कूल के साथ-साथ कोडिंग की पढ़ाई की. छह वर्ष की उम्र में उसने कई मोबाइल ऐप विकसित कर लिए थे.
पढ़ें-पाकिस्तानी बच्चे ने अपने देश को दिखाया 'आईना', की भारत की तारीफ
उसके माता-पिता की इच्छा है कि वह अपना भविष्य खुद बनाए. वह उसे हर सहयोग प्रदान कर रहे हैं, ताकि वह भविष्य में एक सफल वैज्ञानिक बनकर उभरे. वह चाहते हैं कि वेंकट समाज की सेवा करे और देश का नाम ऊंचा करे.