मुंबई : महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जादू टोना के शक में सात लोगों को बांधकर बुरी तरह पीटा गया. जिन लोगों के साथ मारपीट की गई उनमें बुजुर्ग महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. यह दुखद घटना शनिवार को जिवती तालुका के वानी बुद्रुक (Wani Budruk in Jivti taluka) में हुई.
इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण माहौल है. घटना के बाद इलाके में पुलिस को तैनात कर दिया गया है.
इस घटना शांताबाई भगवान कांबले (53), साहेबराव एकनाथ हुक (48), धम्मशिला सुधाकर हुक (38), पंचफुला शिवराज हुक (55) और प्रयागबाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
इस मामले में जिवती पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी जीवीटी थाने के पुलिस निरीक्षक संतोष अंबिके (Santosh Ambike) ने दी.
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, इसलिए कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था.
पढ़ें - बिजली चोरी करने वालों की 'चित्रगुप्त' ने बनाई लिस्ट तो नाराज हुए मध्य प्रदेश के मंत्री
हालांकि रविवार को अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (Andhashraddha Nirmulan Samiti ) के पदाधिकारियों को बुलाया गया. समिति के सदस्य धनंजय तावड़े (Dhananjay Tawade ) और अनिल दहगांवकर (Anil Dahagaonka) ने ग्रामीणों से बात कर उन्हें विश्वास में लिया तो चश्मदीदों ने मारपीट करने वाले 13 लोगों का नाम बताया.
इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.