नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सितंबर तक देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन (Corona Virus Vaccine) 'कोवावैक्स' (Covavax) को पेश करने की उम्मीद जताई है.
सूत्रों के मुताबिक, कोवावैक्स (Covavax) अमेरिकी फर्म की कोविड वैक्सीन नोवावैक्स (Novavax) वैक्सीन का एक संस्करण है. सीरम इंस्टीट्यूट ने जुलाई में बच्चों के लिए नोवावैक्स शॉट का क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बनाई है.
ये भी पढे़ं : कोरोना से प्रभावित परिवारों को संकट से उबारने के लिए आत्मनिर्भर बनाएगी संस्था
बता दें, देश में कोरोना के 67,208 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,00,313 हुई. 2,330 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,81,903 हो गई है.
1,03,570 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,84,91,670 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 8,26,740 है.