ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के हुबली में एक के बाद एक हादसे में चार की मौत, तीन गंभीर - सड़क दुर्घटना

Accident In Hubli : कर्नाटक में बेलिगट्टी के पास एक ही स्थान पर दो लगातार सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Accident In Hubli
कर्नाटक के हुबली में एक के बाद एक हादसे में चार की मौत, तीन गंभीर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2024, 2:26 PM IST

हुबली: कर्नाटक के कुंडागोला तालुक में बेलिगट्टी के पास शनिवार सुबह दो कारों और एक लॉरी के बीच हुई सिलसिलेवार दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान हासन जिले के अरकलकुडी के मणिकंठा (26), पवन (23), चंदन (31) और हरीश (34) के रूप में की गई है.

Accident In Hubli
क्रेन के माध्यम से सड़क को यातायात के लायक बनाया गया.

इससे पहले बेंगलुरु से शिरडी और गोवा जा रही कारों के बीच हादसा हुआ था. जिसमें एक कार में सवार दो लोग घायल हो गये थे. फिर तीनों को एंबुलेंस से किम हॉस्पिटल भेजा गया. बाकी चार लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान हावेरी की ओर से आ रही एक लॉरी खड़ी कार से टकरा गई. कार के बगल में खड़े सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Accident In Hubli
दुर्घटना स्थल में पहुंचे पुलिस के अधिकारी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद धारवाड़ जिले के पुलिस अधीक्षक गोपाल बाकोडे और कुंडागोला थाने की पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. शवों को किम के अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है. कुंडगोला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Accident In Hubli
टक्कर के बाद दुर्घटना स्थल का दृश्य.

मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. आशंका जताई जा रही है कि सुबह कोहरे के कारण यह हादसा हुआ होगा. लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. एसपी गोपाल बकोड़े ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

बस और जीप के बीच टक्कर: मैसूर जिले के हुनसूर शहर के आरटीओ कार्यालय के पास केएसआरटीसी इलेक्ट्रिक बस और जीप के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. विराजपेट से बेंगलुरु जा रही बस और हुनसूर से पिरियापट्टनम जा रही जीप के बीच टक्कर हो गई. जीप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें

हुबली: कर्नाटक के कुंडागोला तालुक में बेलिगट्टी के पास शनिवार सुबह दो कारों और एक लॉरी के बीच हुई सिलसिलेवार दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान हासन जिले के अरकलकुडी के मणिकंठा (26), पवन (23), चंदन (31) और हरीश (34) के रूप में की गई है.

Accident In Hubli
क्रेन के माध्यम से सड़क को यातायात के लायक बनाया गया.

इससे पहले बेंगलुरु से शिरडी और गोवा जा रही कारों के बीच हादसा हुआ था. जिसमें एक कार में सवार दो लोग घायल हो गये थे. फिर तीनों को एंबुलेंस से किम हॉस्पिटल भेजा गया. बाकी चार लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान हावेरी की ओर से आ रही एक लॉरी खड़ी कार से टकरा गई. कार के बगल में खड़े सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Accident In Hubli
दुर्घटना स्थल में पहुंचे पुलिस के अधिकारी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद धारवाड़ जिले के पुलिस अधीक्षक गोपाल बाकोडे और कुंडागोला थाने की पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. शवों को किम के अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है. कुंडगोला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Accident In Hubli
टक्कर के बाद दुर्घटना स्थल का दृश्य.

मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. आशंका जताई जा रही है कि सुबह कोहरे के कारण यह हादसा हुआ होगा. लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. एसपी गोपाल बकोड़े ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

बस और जीप के बीच टक्कर: मैसूर जिले के हुनसूर शहर के आरटीओ कार्यालय के पास केएसआरटीसी इलेक्ट्रिक बस और जीप के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. विराजपेट से बेंगलुरु जा रही बस और हुनसूर से पिरियापट्टनम जा रही जीप के बीच टक्कर हो गई. जीप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.