हुबली: कर्नाटक के कुंडागोला तालुक में बेलिगट्टी के पास शनिवार सुबह दो कारों और एक लॉरी के बीच हुई सिलसिलेवार दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान हासन जिले के अरकलकुडी के मणिकंठा (26), पवन (23), चंदन (31) और हरीश (34) के रूप में की गई है.
इससे पहले बेंगलुरु से शिरडी और गोवा जा रही कारों के बीच हादसा हुआ था. जिसमें एक कार में सवार दो लोग घायल हो गये थे. फिर तीनों को एंबुलेंस से किम हॉस्पिटल भेजा गया. बाकी चार लोग सड़क के किनारे खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान हावेरी की ओर से आ रही एक लॉरी खड़ी कार से टकरा गई. कार के बगल में खड़े सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद धारवाड़ जिले के पुलिस अधीक्षक गोपाल बाकोडे और कुंडागोला थाने की पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया. शवों को किम के अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है. कुंडगोला पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. आशंका जताई जा रही है कि सुबह कोहरे के कारण यह हादसा हुआ होगा. लॉरी चालक को हिरासत में ले लिया गया है. एसपी गोपाल बकोड़े ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
बस और जीप के बीच टक्कर: मैसूर जिले के हुनसूर शहर के आरटीओ कार्यालय के पास केएसआरटीसी इलेक्ट्रिक बस और जीप के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. विराजपेट से बेंगलुरु जा रही बस और हुनसूर से पिरियापट्टनम जा रही जीप के बीच टक्कर हो गई. जीप में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.