आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
आज पीएम मोदी तेलंगाना में, अगुआनी में नहीं आएंगे सीएम
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
Big News : यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा, ₹10 लाख का जुर्माना
टेरर फंडिंग मामले में दोषी करार दिए गए प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक को एनआईए की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. हालांकि, एनआईए ने यासीन मलिक को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी. पढ़ें पूरी खबर.
J-K : TV एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या, 10 वर्षीय भतीजा घायल
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या कर दी. गोलीबारी में उनका 10 वर्षीय भतीजा भी घायल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर
आंध्रप्रदेश के अमलापुरम में हंगामे के बाद शांति, 40 उपद्रवी हिरासत में
आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में बुधवार को शांति रही. प्रदेश के डीजीपी के अनुसार, पुलिस अब मंगलवार को हंगामा करने वालों की तलाश कर रही है. पुलिस प्रशासन ने उपद्रव करने के आरोप में 40 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. पढ़ें पूरी खबर.
जमानत रद्द होते ही गिरफ्तार किए गए पीसी जॉर्ज, भाजपा ने की केरल सरकार की आलोचना
जमानत रद्द होने के बाद वेन्नाला हेट स्पीच मामले में पुलिस ने पूंजन के पूर्व विधायक पीसी जॉर्ज को गिरफ्तार किया है. कोच्चि पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें फिलहाल एआर कैंप में रखा था. तिरुवनंतपुरम पुलिस बुधवार शाम कोच्चि पहुंच गई और उन्हें राजधानी ले आई. इससे पहले पीसी जॉर्ज ने अदालत द्वारा उनकी जमानत रद्द करने के बाद पलारीवट्टोम पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर.
सांसद होने के कारण राहुल को ब्रिटेन दौरे के लिए राजनीतिक मंजूरी की जरूरत नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि सांसद को प्रधानमंत्री या सरकार से राजनीतिक मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होती है, जब तक कि वह किसी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं हो. राहुल गांधी अपने लंदन प्रवास के दौरान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के संवाद सत्र और कुछ अन्य कार्यक्रमों में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर.
राज्यसभा चुनाव : जानिए राज्यों में किस पार्टी को होगा फायदा, किसे मिलेगा मौका ?
10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का दौर शुरू हो गया है. पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. राज्यों में क्षेत्रीय दल राज्यसभा चुनाव के रास्ते केंद्र में अपना दबदबा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
सिब्बल के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस 'सन्न', पर बोली- नहीं होगा नुकसान
कपिल सिब्बल की घोषणा से हर कोई अवाक रह गया. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी भी. ये अलग बात है कि पार्टी ने इसे बहुत अधिक तवज्जो न देने की घोषणा की. हकीकत ये है कि सिब्बल ने जिस दिन यह बात कही थी कि गांधी परिवार को नए नेतृत्व के लिए रास्ता साफ कर देना चाहिए, वह आंखों की किरकिरी बन चुके थे. पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार अमित अग्निहोत्री का एक विश्लेषण.
MUST READ :
SPECIAL :
नरेंद्र मोदी की सरकार के 8 साल में आम आदमी को क्या मिला ?
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के शासन के 8 साल पूरे हो चुके हैं. अब सभी केंद्रीय मंत्री देशभर के गांवों का दौरा करेंगे और केंद्र सरकार की योजनाओं पर जनता की राय जानने की कोशिश करेंगे. बीते आठ साल में मोदी सरकार का कार्यकाल कैसा रहा, पढ़ें रिपोर्ट
Yasin Malik Sentence : दिल्ली से लेकर कश्मीर और पाकिस्तान तक गहमा-गहमी
आखिरकार टेटर फंडिंग मामले में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को सजा सुना दी गई. एनआईए कोर्ट ने मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई. उस पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया. इस खबर को लेकर जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली और पाकिस्तान तक हलचल देखी गई. इन जगहों पर आज दिन भर इस केस को लेकर क्या कुछ हुआ, संक्षेप में एक नजर डालें.
राजस्थानः पृथ्वीराज चौहान की जाति पर छिड़ा विवाद, जानिए इतिहासकारों का नजरिया... क्या कहते हैं तथ्य
शूरवीर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जाति (Controversy broke out over Prithviraj Chauhan caste) को लेकर हाल ही में मध्यप्रदेश में खड़े हुए विवाद के बाद राजस्थान में भी अलग-अलग दावे सामने आए हैं. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गुर्जर होने के दावे से जुडे़ प्रमाण दिए. वहीं, इतिहासकार इस मुद्दे पर अपनी अलग राय रख रहे हैं. आइये जानते हैं इन दावों के बारे में.
पीडीपी नेता वाहिद उर रहमान पारा को मिली जमानत
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट ने बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) नेता वाहिद उर रहमान पारा की जमानत मंजूर कर ली. पढ़ें पूरी खबर
यासीन मलिक के अपराधों के बारे में क्या कहती है चार्जशीट !
जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक पर क्या-क्या आरोप लगे थे. पुलिस ने चार्जशीट में किन-किन बिंदुओं का उल्लेख किया, इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
बाघ के शावकों ने भालू का रास्ता रोका, फिर जो हुआ...देखें वीडियो
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. दरअसल यहां के तडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व में बाघ के शावकों ने एक भालू का रास्ता रोक दिया. यह देखकर भालू गुस्से में दोनों शावकों के पीछे दौड़ा, जिस पर दोनों शावक भाग खड़े हुए. यह दृश्य देखकर तडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व में मौजूद पर्यटक रोमांचित हो उठे. बता दें कि यहां का तडोबा पार्क टाइगर प्रोजेक्ट वन्यजीव प्रेमियों को खासा आकर्शित करता है. यहां क्लिक कर देखें वीडियो