ETV Bharat / bharat

Senthil Balaji Arrest : सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी पर भड़के स्टालिन, कहा- कानूनी रूप से सामना करेंगे - मद्रास एचसी

तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन ने सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर हमला बोला. उन्हें कहा कि सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी से कानूनी तरीके से निपटेगी. इधर, सेंथिल बालाजी के परिवार द्वारा दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट बुधवार दोपहर सुनवाई करेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:08 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय एजेंसी पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी को 'शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सेंथिल बालाजी और उनकी पार्टी इस मामले का सामना कानूनी रूप से करने को तैयार है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमले तेज करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

गौरतलब है कि ईडी ने सेंथिल बालाजी को बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया. ईडी मंगलवार से बालाजी से पूछताछ कर रही थी. स्टालिन ने पूछताछ के नाम पर ईडी अधिकारियों पर ‘नाटक करने’ का आरोप लगाया और साथ ही उन पर बालाजी को ‘शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान’ करने का आरोप लगाया. स्टालिन ने एक बयान में आरोप लगाया कि उन्होंने (ईडी) उन पर इतना दबाव बनाया कि उनके सीने में दर्द होने लगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बालाजी को अस्पताल ले जाने से पहले देर रात दो बजे तक ऐसा किया कि वह अब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं.

उन्होंने बालाजी द्वारा जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के बाद भी इतने घंटे तक पूछताछ किए जाने की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ईडी के अधिकारियों के पास इस तरह की अमानवीय कार्रवाई करने का वारंट है. स्टालिन ने कहा, "इससे अधिकारियों को तैनात करने वालों के क्रूर इरादे साफ दिखते हैं." उन्होंने भाजपा एक बार फिर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इसी तरह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. यही एकमात्र तरीका है जो वे जानते हैं.

पढ़ें : तमिलनाडु: ED की छापेमारी के बाद DMK मंत्री सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा, "मामला जो भी हो, संथिल बालाजी कानूनी रूप से इसका सामन करेंगे. हम दृढ़ता से अपने राजनीतिक रुख पर कायम रहेंगे. द्रमुक भी इस मामले का कानून के तहत सामना करेगी. भाजपा की इन धमकियों के आगे द्रमुक घुटने नहीं टेकेगी. लोग इस तरह के दमन को देख रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे."

मद्रास हाई कोर्ट सेंथिल बालाजी के परिवार द्वारा दायर याचिका पर करेगा सुनवाई

सेंथिल बालाजी की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पत्नी एस मेगाला ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष दायर की, जिसकी सुनवाई दोपहर को होगी. जस्टिस एम. सुंदर और आर. शक्तिवेल की मद्रास हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सेंथिल बालाजी के परिवार की ओर से पेश वकील आर. एलंगो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि वे इस मामले की सुनवाई दोपहर 1.30 बजे करेंगे. वकील ने अदालत के समक्ष यह भी प्रस्तुत किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गिरफ्तारी से पहले दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया और गिरफ्तारी की सूचना परिवार को नहीं दी. तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तारी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओमानदुरार के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किए जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय एजेंसी पर अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी को 'शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान' करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सेंथिल बालाजी और उनकी पार्टी इस मामले का सामना कानूनी रूप से करने को तैयार है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमले तेज करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

गौरतलब है कि ईडी ने सेंथिल बालाजी को बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार कर लिया. ईडी मंगलवार से बालाजी से पूछताछ कर रही थी. स्टालिन ने पूछताछ के नाम पर ईडी अधिकारियों पर ‘नाटक करने’ का आरोप लगाया और साथ ही उन पर बालाजी को ‘शारीरिक तथा मानसिक रूप से परेशान’ करने का आरोप लगाया. स्टालिन ने एक बयान में आरोप लगाया कि उन्होंने (ईडी) उन पर इतना दबाव बनाया कि उनके सीने में दर्द होने लगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी के अधिकारियों ने बालाजी को अस्पताल ले जाने से पहले देर रात दो बजे तक ऐसा किया कि वह अब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं.

उन्होंने बालाजी द्वारा जांच में पूर्ण सहयोग का आश्वासन देने के बाद भी इतने घंटे तक पूछताछ किए जाने की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या ईडी के अधिकारियों के पास इस तरह की अमानवीय कार्रवाई करने का वारंट है. स्टालिन ने कहा, "इससे अधिकारियों को तैनात करने वालों के क्रूर इरादे साफ दिखते हैं." उन्होंने भाजपा एक बार फिर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ इसी तरह जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. यही एकमात्र तरीका है जो वे जानते हैं.

पढ़ें : तमिलनाडु: ED की छापेमारी के बाद DMK मंत्री सेंथिल बालाजी के सीने में दर्द, अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री ने कहा, "मामला जो भी हो, संथिल बालाजी कानूनी रूप से इसका सामन करेंगे. हम दृढ़ता से अपने राजनीतिक रुख पर कायम रहेंगे. द्रमुक भी इस मामले का कानून के तहत सामना करेगी. भाजपा की इन धमकियों के आगे द्रमुक घुटने नहीं टेकेगी. लोग इस तरह के दमन को देख रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देंगे."

मद्रास हाई कोर्ट सेंथिल बालाजी के परिवार द्वारा दायर याचिका पर करेगा सुनवाई

सेंथिल बालाजी की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद बुधवार को पत्नी एस मेगाला ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष दायर की, जिसकी सुनवाई दोपहर को होगी. जस्टिस एम. सुंदर और आर. शक्तिवेल की मद्रास हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सेंथिल बालाजी के परिवार की ओर से पेश वकील आर. एलंगो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि वे इस मामले की सुनवाई दोपहर 1.30 बजे करेंगे. वकील ने अदालत के समक्ष यह भी प्रस्तुत किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गिरफ्तारी से पहले दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया और गिरफ्तारी की सूचना परिवार को नहीं दी. तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तारी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओमानदुरार के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.