श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर और पूर्व कानून मंत्री सैयद बशारत बुखारी ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बता दें, सैयद बशारत बुखारी दो साल तक नेशनल कॉन्फ्रेंस से जुड़े रहे.
बुखारी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला दोनों को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का अपना फैसला सुनाया. उन्होंने अपने पत्र में दोनों नेताओं को धन्यवाद दिया. अपने पत्र में पूर्व विधायक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ दो साल दो महीने और 21 दिन की अपनी यात्रा को 'दिलचस्प' बताया.
वहीं, उमर अब्दुल्ला ने इस मसले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यह होना नहीं था. मैं बशारत को उनकी आगे की राजनीतिक यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं. बता दें, क्रेरी, बारामूला से 2014 के विधानसभा चुनाव में पीडीपी उम्मीदवार के रूप मे बुखारी विधायक चुने गए थे. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दिसंबर 2018 में पीडीपी छोड़ दी थी.
पढ़ें: श्रीनगर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चलाने वाले संगठन पर आईटी का छापा
बुखारी ने अपना राजनीतिक जीवन 2000 में शुरू किया और इससे पहले उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में एक प्रसारक के रूप में काम किया था.