मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विवेक फणसालकर (Vivek Phansalkar New Mumbai Police Commissioner) को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया है. वह वर्तमान पुलिस आयुक्त संजय पांडे की जगह लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी, फणसालकर मुंबई के पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति से पहले पुलिस हाउसिंग एंड वेलफेयर कॉरपोरेशन के डीजी और एमडी के रूप में कार्यरत थे. इससे पहले, फणसालकर ठाणे के पुलिस आयुक्त और महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख सहित विभिन्न प्रमुख पदों पर महाराष्ट्र पुलिस की सेवा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा