ETV Bharat / bharat

Seema Sachin Love Story: बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो में नहीं जाएंगी सीमा हैदर, वीडियो जारी कर अटकलों पर लगाया विराम - सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी

Seema Haider will not go to Bigg Boss and Kapil Sharma show: सीमा हैदर और सचिन के बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो में जाने की चर्चा पर गुरुवार को विराम लग गया. अटकलों के बीच सीमा ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं.

D
D
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 31, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 3:33 PM IST

गुरुवार को वीडियो जारी सीमा हैदर ने किया क्लियर.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनका अभी इन दोनों कार्यक्रमों में जाने का कोई विचार नहीं है. साथ ही उसने बताया कि अगर भविष्य में कभी द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने का विचार बनेगा तो वह सभी को सूचित कर देंगे.

सीमा हैदर और सचिन मीणा के द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने की अटकलबाजी काफी दिनों से लगाई जा रही थी. यह चर्चा विषय बना हुआ था कि सीमा जल्द इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, लेकिन गुरुवार को उसने वीडियो जारी कर इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया.

अभी मामले की चल रही जांचः सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि दोनों शो से ऑफर आया था, लेकिन अभी कानूनी तौर पर दोनों का कार्यक्रमों में शामिल होना उचित नहीं है. अभी जांच चल रही है. इसके चलते दोनों को कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए. कार्यक्रमों से मिल रहे ऑफर के बाद ना और हां करने का अभी सही समय नहीं है. दोनों मनोरंजन कार्यक्रम है.

इससे पहले मिला था फिल्म का ऑफरः सीमा हैदर को इससे पहले फिल्म निर्माता अमित जानी ने एक फिल्म में अभिनय करने का ऑफर दिया था. वह उसकी पाकिस्तान के कराची से लेकर नोएडा तक की जर्नी पर एक फिल्म 'कराची टू नोएडा' बना रहे हैं. फिल्म में सीमा हैदर को ही अभिनेत्री लेना चाहते थे, लेकिन अभी मामले की जांच चलने के कारण सीमा ने फिल्म में अभिनय करने से इनकार कर दिया था. हालांकि फिल्म अमित जानी बना रहे हैं.

प्यार पाने नोएडा आई है सीमाः दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. पब्जी गेम खेलने के दौरान सीमा की ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से दोस्ती हुई. फिर वह प्यार में बदल गई. दोनों की मुलाकात होने के बाद वह अपने चार बच्चों के साथ कराची से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची और फिर नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सचिन मीणा के पास रबूपुरा पहुंच गई. फिलहाल दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं. हालांकि, सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है. स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः

  1. केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने सीमा हैदर को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर, लड़ सकती है चुनाव
  2. Seema Haider News: लैला बन जाएगी सीमा हैदर, वकील ने कहा पाकिस्तान नहीं जाएगी !
  3. WATCH: 'लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का..' पर मार्किट में आया नया गाना, देखते ही लोटपोट हो रहे लोग
  4. Anju after Seema : 'सीमा नहीं, मुझे अंजू कहो, मैं उसके जैसी नहीं हूं'

गुरुवार को वीडियो जारी सीमा हैदर ने किया क्लियर.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर ने बिग बॉस और द कपिल शर्मा शो में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर बताया कि उनका अभी इन दोनों कार्यक्रमों में जाने का कोई विचार नहीं है. साथ ही उसने बताया कि अगर भविष्य में कभी द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने का विचार बनेगा तो वह सभी को सूचित कर देंगे.

सीमा हैदर और सचिन मीणा के द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में जाने की अटकलबाजी काफी दिनों से लगाई जा रही थी. यह चर्चा विषय बना हुआ था कि सीमा जल्द इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, लेकिन गुरुवार को उसने वीडियो जारी कर इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया.

अभी मामले की चल रही जांचः सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि दोनों शो से ऑफर आया था, लेकिन अभी कानूनी तौर पर दोनों का कार्यक्रमों में शामिल होना उचित नहीं है. अभी जांच चल रही है. इसके चलते दोनों को कार्यक्रमों में शामिल नहीं होना चाहिए. कार्यक्रमों से मिल रहे ऑफर के बाद ना और हां करने का अभी सही समय नहीं है. दोनों मनोरंजन कार्यक्रम है.

इससे पहले मिला था फिल्म का ऑफरः सीमा हैदर को इससे पहले फिल्म निर्माता अमित जानी ने एक फिल्म में अभिनय करने का ऑफर दिया था. वह उसकी पाकिस्तान के कराची से लेकर नोएडा तक की जर्नी पर एक फिल्म 'कराची टू नोएडा' बना रहे हैं. फिल्म में सीमा हैदर को ही अभिनेत्री लेना चाहते थे, लेकिन अभी मामले की जांच चलने के कारण सीमा ने फिल्म में अभिनय करने से इनकार कर दिया था. हालांकि फिल्म अमित जानी बना रहे हैं.

प्यार पाने नोएडा आई है सीमाः दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. पब्जी गेम खेलने के दौरान सीमा की ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से दोस्ती हुई. फिर वह प्यार में बदल गई. दोनों की मुलाकात होने के बाद वह अपने चार बच्चों के साथ कराची से दुबई होते हुए नेपाल पहुंची और फिर नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सचिन मीणा के पास रबूपुरा पहुंच गई. फिलहाल दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे हैं. हालांकि, सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक है. स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः

  1. केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने सीमा हैदर को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर, लड़ सकती है चुनाव
  2. Seema Haider News: लैला बन जाएगी सीमा हैदर, वकील ने कहा पाकिस्तान नहीं जाएगी !
  3. WATCH: 'लप्पू सा सचिन है, झींगुर सा लड़का..' पर मार्किट में आया नया गाना, देखते ही लोटपोट हो रहे लोग
  4. Anju after Seema : 'सीमा नहीं, मुझे अंजू कहो, मैं उसके जैसी नहीं हूं'
Last Updated : Sep 1, 2023, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.