नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देते हुए 228 रनों से हराया. भारत की इस जीत से पूरा देश गदगद है. वहीं, सोशल मीडिया पर इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है. वहीं ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने भी पाक के खिलाफ भारत की जीत पर एक वीडियो जारी कर पूरे देशवासियों को बधाई दी. सीमा का यह वीडियो वायरल हो गया है.
वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान का जो मैच हुआ उसमें भारत की जीत हुई. दरअसल, भारत की जीत के लिए उन्होंने प्रार्थना की थी. वीडियो में उन्होंने पूरे देश को बधाई दी. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने हिंदुस्तान जिंदाबाद.. विराट कोहली जिंदाबाद भी कहा.
भारतीय टीम को स्पोर्ट करते दिखी सीमा: सोमवार को भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू होने से पहले भी सीमा ने एक वीडियो और जारी किया था. जिसमें वह पाकिस्तान के खिलाफ भारत जीत जाए इसके लिए भगवान से प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा था की टास पाकिस्तान ने जीत लिया है, लेकिन हम चाहते हैं कि भारत जीत जाए. भारतीय टीम को स्पोर्ट करते दिखी थी.
यह था मामला: बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली है. ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया था. जिसके बाद वह दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंच गई. अब वह रबूपुरा में अपने चार बच्चों के साथ सचिन मीणा के साथ रह रही है. हालांकि, सीमा पर अभी भी पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: