ETV Bharat / bharat

अयोध्या में Ram Mandir निर्माण की प्रगति देख महंत नृत्य गोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन - महंत नृत्य गोपाल दास

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) निर्माण की प्रगति देखने के साथ ही रामलला (Ramlala in Ayodhya) के भी दर्शन किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 16, 2023, 1:18 PM IST

अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन.

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने रविवार को श्रीराम लला (Ramlala in Ayodhya) के दर्शन कर नव निर्मित श्रीराम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने निर्माण कार्य देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियरों से भी हाल चाल लिया. उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण में देव शक्ति समाहित है. ट्रस्ट हर कार्य पर गंभीर है. विश्वास है कि आगामी जनवरी माह तक गर्भगृह पूर्ण रूप से तैयार होगा और लाखों राम भक्त अपने आराध्य को नमन कर सकेंगे.

Etv bharat
अयोध्या में तेजी से चल रहा राम मंदिर का निर्माण.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास ने संदेश दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह विश्वव्यापी बनेगा. इसमें सामाजिक, धार्मिक और एकता का समावेश होगा. अयोध्या धाम के नागरिक स्वयं बाहर से आने वाले भक्तों के प्रति संवेदनशील हैं और स्वागत के लिये तत्पर हैं. इस अवसर पर ट्रस्टी मंहत दिनेंद्र दास महाराज,शरद शर्मा, पुजारी संतोष जी, प्रेम चंद्र संत जानकी दास व रामशंकर उपस्थित रहे.
etv bharat
महंत नृत्य गोपाल दास ने किए राम लला के दर्शन.
30 अक्टूबर को समर्पित की जाएगी रामलला की प्रतिमाबताते चलें कि राम मंदिर निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है वहीं भगवान राम लला की तीन अलग-अलग प्रतिमाएं रामसेवक पुरम के गोपनीय परिसर में तैयार की जा रही है. इन्हें 30 अक्टूबर तक ट्रस्ट के अवलोकन के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. वहीं, मंदिर निर्माण की प्रगति की बात करें तो प्रथम तल का निर्माण 60% से अधिक पूरा हो चुका है. कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और तकनीकी सहायक टाटा कंसल्टेंसी का प्रयास है कि दिसंबर 2023 तक प्रथम तल का निर्माण कार्य भी अधिक से अधिक पूरा किया जा सके जिससे जनवरी में अयोध्या आने वाले राम भक्त नवनिर्मित मंदिर के भव्य स्वरूप के दर्शन कर सकें.

ये भी पढे़ंः सरयू तट के किनारे फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का आगाज, मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्रतिमा 90 फीसदी तैयार, 30 अक्टूबर के बाद ट्रस्ट करेगा अवलोकन

अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन.

अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) ने रविवार को श्रीराम लला (Ramlala in Ayodhya) के दर्शन कर नव निर्मित श्रीराम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. उन्होंने निर्माण कार्य देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियरों से भी हाल चाल लिया. उन्होंने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण में देव शक्ति समाहित है. ट्रस्ट हर कार्य पर गंभीर है. विश्वास है कि आगामी जनवरी माह तक गर्भगृह पूर्ण रूप से तैयार होगा और लाखों राम भक्त अपने आराध्य को नमन कर सकेंगे.

Etv bharat
अयोध्या में तेजी से चल रहा राम मंदिर का निर्माण.
विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा के मुताबिक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास ने संदेश दिया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह विश्वव्यापी बनेगा. इसमें सामाजिक, धार्मिक और एकता का समावेश होगा. अयोध्या धाम के नागरिक स्वयं बाहर से आने वाले भक्तों के प्रति संवेदनशील हैं और स्वागत के लिये तत्पर हैं. इस अवसर पर ट्रस्टी मंहत दिनेंद्र दास महाराज,शरद शर्मा, पुजारी संतोष जी, प्रेम चंद्र संत जानकी दास व रामशंकर उपस्थित रहे.
etv bharat
महंत नृत्य गोपाल दास ने किए राम लला के दर्शन.
30 अक्टूबर को समर्पित की जाएगी रामलला की प्रतिमाबताते चलें कि राम मंदिर निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है. ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है वहीं भगवान राम लला की तीन अलग-अलग प्रतिमाएं रामसेवक पुरम के गोपनीय परिसर में तैयार की जा रही है. इन्हें 30 अक्टूबर तक ट्रस्ट के अवलोकन के लिए समर्पित कर दिया जाएगा. वहीं, मंदिर निर्माण की प्रगति की बात करें तो प्रथम तल का निर्माण 60% से अधिक पूरा हो चुका है. कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और तकनीकी सहायक टाटा कंसल्टेंसी का प्रयास है कि दिसंबर 2023 तक प्रथम तल का निर्माण कार्य भी अधिक से अधिक पूरा किया जा सके जिससे जनवरी में अयोध्या आने वाले राम भक्त नवनिर्मित मंदिर के भव्य स्वरूप के दर्शन कर सकें.

ये भी पढे़ंः सरयू तट के किनारे फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का आगाज, मशहूर फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री ने दी भावपूर्ण प्रस्तुति

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्रतिमा 90 फीसदी तैयार, 30 अक्टूबर के बाद ट्रस्ट करेगा अवलोकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.