ETV Bharat / bharat

पंजाब : पीएम मोदी की यात्रा से पहले करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात - pm modi punjab visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पंजाब के दौरे पर हैं. उनकी यात्रा को लेकर राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

pm modi
पीएम मोदी
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:42 PM IST

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं.

मोदी दो साल के अंतराल के बाद पंजाब आ रहे हैं और इस दौरान वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी नागेश्वर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली फिरोजपुर यात्रा से पहले पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं.

पढ़ें :- त्रिपुरा में पहले की सरकार के पास कोई विजन नहीं था : पीएम मोदी

अधिकारियों ने कहा कि मोदी की यात्रा के मद्देनजर सीमावर्ती जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए एनएसजी, सेना और सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय से काम कर रही है. एक ड्रोन-रोधी दल भी तैनात किया गया है.

प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सेटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं.

मोदी दो साल के अंतराल के बाद पंजाब आ रहे हैं और इस दौरान वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जी नागेश्वर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को होने वाली फिरोजपुर यात्रा से पहले पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं.

पढ़ें :- त्रिपुरा में पहले की सरकार के पास कोई विजन नहीं था : पीएम मोदी

अधिकारियों ने कहा कि मोदी की यात्रा के मद्देनजर सीमावर्ती जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए एनएसजी, सेना और सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय से काम कर रही है. एक ड्रोन-रोधी दल भी तैनात किया गया है.

प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सेटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.