ETV Bharat / bharat

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत, दिल्ली के सभी बॉर्डर पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार - संयुक्त किसान मोर्चा न्यूज़

दिल्ली के जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस दिल्ली प्रवेश करनेवाले वाहनों पर लगातार नजर बनाए हुए है. गाजीपुर बॉर्डर से लेकर आनंद विहार बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए थे.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत
जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 6:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को किसानों की महापंचायत के आह्वान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. गाजीपुर बॉर्डर से लेकर आनंद विहार बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. इसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक भी धीमा हो गया और करीब 3 घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत

आशंका है कि दिल्ली पुलिस के भारी इंतजामों के चलते कुछ इलाकों में जाम लग गया. इसमें बॉर्डर एरिया मुख्य रूप से शामिल है. इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती दिल्ली की तरफ से की गई है. दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने आपस में कोऑर्डिनेट किया है. वाहन चालकों को मुख्य रूप से गाजीपुर बॉर्डर को अवॉइड करने के लिए कहा गया है. वहीं भारी वाहनों को लेकर भी विशेष एहतियात बरता जा रहा है. नो एंट्री के समय में अगर किसी भी भारी वाहन ने नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जंतर-मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, अशोका रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग की तरफ जाने से बचें.

बता दें पिछले साल एक साल से अधिक समय तक दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर वाहन चालक काफी परेशानियों का सामना करते थे. किसानों ने एक साल से ज्यादा समय तक धरना प्रदर्शन किया था, जिसके चलते रोजाना लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता था. एक बार फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत
जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत

ये भी पढ़ें- 2 घंटे हिरासत में रखने के बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को छोड़ा, धरने पर बैठना चाहते थे

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में इंसाफ से लेकर एमएसपी पर गारंटी को लेकर किसान आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत की संगठन शामिल नहीं है. कल राकेश टिकैत को दिल्ली जाने से रोक दिया गया था और उन्हें हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था. इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा था कि वह जंतर-मंतर पर सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में नहीं जाएंगे.

नई दिल्ली/गाजियाबादः दिल्ली के जंतर-मंतर पर सोमवार को किसानों की महापंचायत के आह्वान के कारण दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. गाजीपुर बॉर्डर से लेकर आनंद विहार बॉर्डर और अप्सरा बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाए गए थे. इसके चलते गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक भी धीमा हो गया और करीब 3 घंटे तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत

आशंका है कि दिल्ली पुलिस के भारी इंतजामों के चलते कुछ इलाकों में जाम लग गया. इसमें बॉर्डर एरिया मुख्य रूप से शामिल है. इसके लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस की तैनाती दिल्ली की तरफ से की गई है. दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस ने आपस में कोऑर्डिनेट किया है. वाहन चालकों को मुख्य रूप से गाजीपुर बॉर्डर को अवॉइड करने के लिए कहा गया है. वहीं भारी वाहनों को लेकर भी विशेष एहतियात बरता जा रहा है. नो एंट्री के समय में अगर किसी भी भारी वाहन ने नियमों का उल्लंघन किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत

वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जंतर-मंतर पर संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के मद्देनजर यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टॉलस्टॉय मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, अशोका रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग और पंडित पंत मार्ग की तरफ जाने से बचें.

बता दें पिछले साल एक साल से अधिक समय तक दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर वाहन चालक काफी परेशानियों का सामना करते थे. किसानों ने एक साल से ज्यादा समय तक धरना प्रदर्शन किया था, जिसके चलते रोजाना लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता था. एक बार फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत
जंतर मंतर पर किसानों की महापंचायत

ये भी पढ़ें- 2 घंटे हिरासत में रखने के बाद दिल्ली पुलिस ने किसान नेता राकेश टिकैत को छोड़ा, धरने पर बैठना चाहते थे

लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में इंसाफ से लेकर एमएसपी पर गारंटी को लेकर किसान आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि इस प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन राकेश टिकैत की संगठन शामिल नहीं है. कल राकेश टिकैत को दिल्ली जाने से रोक दिया गया था और उन्हें हिरासत में लिया गया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था. इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा था कि वह जंतर-मंतर पर सोमवार को होने वाले प्रदर्शन में नहीं जाएंगे.

Last Updated : Aug 22, 2022, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.