नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन (President's House) की सुरक्षा में बड़ी चूक का एक मामला सामने आया है. गेट संख्या 35 से एक कार अंदर दाखिल हो गई. सुरक्षा में तैनात कमांडो ने पीछा कर गाड़ी को घेर लिया. इसमें एक युवक-युवती सवार थे. युवक शराब के नशे में था. खुफिया एजेंसी सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ के बाद उन्हें जबरन घुसने के आराेप में गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना सोमवार को राष्ट्रपति भवन के गेट संख्या 35 पर हुई थी. यहां पर गेट के समक्ष एक कार आकर रुकी. सुरक्षाकर्मियों ने गाड़ी रोकी तो वह जबरन अंदर की तरफ चला गया. इससे वहां हड़कंप मच गया. सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आये और पीछा कर इस गाड़ी को रोक लिया. इसमें सवार युवक-युवती को नीचे उतारा गया. जांच पड़ताल कर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लगभग 20 घंटे तक दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, खुफिया विभाग, राष्ट्रपति भवन सुरक्षा के अधिकारियों ने पूछताछ की. उन्हें पता चला कि युवक अपनी महिला दोस्त के साथ घूमने के लिए गाड़ी से निकला था. इस दौरान वह राष्ट्रपति भवन में घुस गया. पुलिस टीम ने इनके परिवार को सूचित करने के बाद एफआईआर (FIR) दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ेंः देश को असाधारण लक्ष्य हासिल करने हैं, सबके प्रयास से ही यह संभव होगा : मोदी