ETV Bharat / bharat

दिल्ली में इंडिया गेट पर तैनात गार्ड की वेंडर्स ने की पिटाई - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में इंडिया गेट पर तैनात गार्ड की पिटाई की घटना (Security guard thrashed by vendors at India Gate) हुई है. बताया जा रहा है वहां सामान बेचने वाले वेंडर्स ने गार्ड की पिटाई की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

इंडिया गेट पर गार्ड की पिटाई
इंडिया गेट पर गार्ड की पिटाई
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 2:17 PM IST

इंडिया गेट पर गार्ड की पिटाई

नई दिल्ली: राजधानी में इंडिया गेट पर सुरक्षा में तैनात गार्ड की पिटाई का मामला सामने (Security guard thrashed by vendors at India Gate) आया है, जिसमें वहां सामान बेचने वाले वेंडर्स द्वारा उसकी पिटाई की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड को कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने इस घटना में एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

गार्ड की पिटाई की घटना इंडिया गेट परिसर के चिल्ड्रेन पार्क की है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ वेंडर्स और गार्ड के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि कुछ विक्रेता यहां पर खाने पीने की ऐसी चीजें बेच रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं थी. इस दौरान जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें इंडिया गेट के पास स्थित हिस्से को खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. यहां पर वेंडिग जोन नहीं है, जिसके चलते गार्ड ने वेंडर्स को वहां से हटने के लिए कहा. इसके बाद कुछ वेंडर भड़क गए और उन्होंने लाठी-डंडों से गार्ड की पिटाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-मंडावली में दबंगों ने की ऑटो चालक की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

इसमें कुछ और गार्ड भी बीच बचाव में आए और वे भी घायल हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में वेंडर्स के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार इस घटना में कुल 5 गार्ड को चोट आई है.

यह भी पढ़ें-प्रीत विहारः दबंगों ने नेपाली मूल के युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल

इंडिया गेट पर गार्ड की पिटाई

नई दिल्ली: राजधानी में इंडिया गेट पर सुरक्षा में तैनात गार्ड की पिटाई का मामला सामने (Security guard thrashed by vendors at India Gate) आया है, जिसमें वहां सामान बेचने वाले वेंडर्स द्वारा उसकी पिटाई की गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गार्ड को कुछ लोगों द्वारा उठाकर ले जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने इस घटना में एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

गार्ड की पिटाई की घटना इंडिया गेट परिसर के चिल्ड्रेन पार्क की है. बताया जा रहा है कि यहां पर कुछ वेंडर्स और गार्ड के बीच झगड़ा हो गया. आरोप है कि कुछ विक्रेता यहां पर खाने पीने की ऐसी चीजें बेच रहे थे, जिसकी अनुमति नहीं थी. इस दौरान जब सुरक्षा गार्ड ने उन्हें इंडिया गेट के पास स्थित हिस्से को खाली करने के लिए कहा तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. यहां पर वेंडिग जोन नहीं है, जिसके चलते गार्ड ने वेंडर्स को वहां से हटने के लिए कहा. इसके बाद कुछ वेंडर भड़क गए और उन्होंने लाठी-डंडों से गार्ड की पिटाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें-मंडावली में दबंगों ने की ऑटो चालक की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल

इसमें कुछ और गार्ड भी बीच बचाव में आए और वे भी घायल हुए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में वेंडर्स के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. पुलिस के अनुसार इस घटना में कुल 5 गार्ड को चोट आई है.

यह भी पढ़ें-प्रीत विहारः दबंगों ने नेपाली मूल के युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, Video वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.