शोपियां: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया. बताया गया है कि सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के मरहंग किगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चलाया. यह तलाशी अभियान सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया है. समाचार लिखे जाने तक इलाके में घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था.
बता दें, इससे पहले, सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले में दो अलग अलग अभियानों में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, 'चक केलर इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस से सूचना मिली थी. इसके आधार पर रविवार की शाम को संयुक्त मोबाइल वाहन जांच चौकी (एमवीसीपी) लगाई गई.' उन्होंने कहा कि रात करीब आठ बजे एक गाड़ी को रोका गया लेकिन उसमें सवार लोगों ने भागने की कोशिश की.
प्रवक्ता ने बताया, उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. उनकी पहचान गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा के रूप में हुई है. दोनों पुलवामा के द्रबगाम के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है. अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अभियान में, शोपियां के मोहनदपुर इलाके से सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.