बारामूला : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों का आतंक के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को बारामूला के क्रेरी (Kreeri) के औथुरा बाला में एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलों ने जिस आतंकी को गिरफ्तार किया वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का सहयोगी है.
पुलिस के मुताबिक 'जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की दूसरी बटालियन के साथ एक संयुक्त अभियान में लश्कर के एक आतंकवादी सहयोगी को हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया.' उसके पास से एक पिस्तौल, मैगजीन और कुछ राउंड बुलेट बरामद हुए हैं. उसने क्रेरी और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से ये अवैध हथियार हासिल किए थे.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि 25 मई को बारामूला के क्रेरी इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 3 पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादियों को मार गिराया था, दुर्भाग्य से इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान अल्फाज मकसूद भी शहीद हो गया था.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर : बारामूला में तीन पाकिस्तानी आतंकी मार गिराए, जवान शहीद