तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. राज्यपाल 16 दिसंबर को दिल्ली से केरल लौटेंगे. राज्यपाल को भारी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया. एसएफआई के विरोध को देखते हुए यह फैसला लिया गया. राज्यपाल के काफिले में अतिरिक्त पायलट वाहन शामिल होंगे.
एडीजीपी ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं. 16 तारीख को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली से सीधे कोझिकोड पहुंचेंगे और यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में रुकेंगे. इससे पहले एसएफआई के राज्य सचिव पीएम अरशॉ ने धमकी दी थी कि एसएफआई राज्यपाल को केरल के विश्वविद्यालय परिसरों में घुसने नहीं देगी. राज्यपाल केरल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं. एसएफआई का कहना है कि कालीकट विश्वविद्यालय परिसर में रहकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान चुनौती स्वीकार कर रहे हैं.
उधर, राज्यपाल के खिलाफ काले झंडे दिखाने की घटना में 19 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की गाड़ी रोकने और विरोध प्रदर्शन करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी सात एसएफआई कार्यकर्ताओं को जमानत देने से इनकार कर दिया. तिरुवनंतपुरम मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी सात आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोप बरकरार रहेंगे.