सिकंदराबाद : आईटी अधिकारियों की आड़ में सिकंदराबाद के मोंडा बाजार स्थित एक सोने की दुकान से चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जाकिर, रहीम, प्रवीण और अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है. लूट में शामिल चार और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने पाया कि आरोपी चोरी करने के बाद महाराष्ट्र की ओर भाग गये हैं. पुलिस ने इन चोरों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से फिलहाल टास्क फोर्स कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, इस महीने की 24 से 27 तारीख तक आरोपी हैदराबाद के पटनी सेंटर स्थित एक लॉज में रुके थे. 24 तारीख को सुबह 7.30 बजे दोपहर 3.30 बजे चार अन्य उसी लॉज में रुके थे. वे दो ग्रुप में आए और दो अलग-अलग कमरे में रुके. उन्होंने कहा कि उनके पास आधार का जेरॉक्स नहीं है, लेकिन वे व्हाट्सएप करेंगे, मैनेजर ने उनकी बात मान ली. मैनेजर तिरुपति को आधार कार्ड व्हाट्सएप किया गया. मैनेजर ने सोचा वह बाद में व्हाट्सएप पर भेजे गए आधार कार्ड का प्रिंट ले लेगा.
लेकिन जिस दिन लुटरे लूट के लिए निकले उन्होंने व्हाट्सएप के 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर का इस्तेमाल कर के मैनेजर को भेजे गये आधार कार्ड को डिलीट कर दिया. लॉज के मैनेजर ने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड की फोटो वह डाउनलोड नहीं कर पाये. 27 तारीख को सुबह 10.30 बजे आरोपियों में से एक मैनेजर को बताया कि उसकी मां का देहांत हो गया है और उसने हड़बड़ी में लॉज का कमरा खाली कर दिया.
तीन दिन तक तीन हजार रुपए देने के बाद दो ग्रुप में वे लोग लॉज से निकल गये. जिस दुकान में लूट हुई है वह लॉज से करीब 750 मीटर की दूरी पर है. पुलिस ने बताया कि वे ज्वेलरी की दुकान पर गए और आईटी अधिकारी होने का झांसा देकर 1.7 किलोग्राम सोने के बिस्कुट लूट लिए और फरार हो गए.