कोरापुट (ओडिशा) : आंध्र प्रदेश में जिला परिषद चुनाव को लेकर कोटिया के 22 गांवों में धारा 144 लागू की गई है.
निषेधाज्ञा बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक लागू रहेगी. ओडिशा-आंध्र सीमा पर विवादित कोटिया क्षेत्र में भी कल चुनाव हो सकते हैं.
22 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट पावर के साथ इस इलाके में तैनात किया गया है. उनके साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया है. हालांकि 3 जजों की बेंच ने फैसला सुनाया है कि 10 अप्रैल को होने वाली वोटों की गिनती अगले आदेशों तक न की जाए.
दरअसल कोटिया वह इलाका है जिसको लेकर ओडिशा और आंध्र प्रदेश में सीमा विवाद है.
पढ़ें- भाजपा की शिकायत पर ममता को चुनाव आयोग का नोटिस
उधर दूसरी ओर ओडिशा के नेता कोशिश कर रहे हैं कि यहां के लोग चुनाव में भाग न लें. इसके लिए बीजद के प्रीतम पाढ़ी, रघुराम पडल, कांग्रेस विधायक तारा बहिनपति और भाजपा के जयराम पांगी सहित कई नेता ओडिशा- आंध्र प्रदेश की सीमा पर लोगों से चुनाव में भाग नहीं लेने की अपील कर रहे हैं.