ETV Bharat / bharat

लंदन में मिले ब्लिंकेन-तोशिमित्सु, इंडो पैसिफिक, परमाणु व बैलिस्टिक मुद्दे पर चर्चा - 3 से 5 मई तक चलने वाली बैठक

जी7 देशों के मंत्री लंदन में दो साल में पहली बार एक-दूसरे से मिलेंगे. 3 से 5 मई तक चलने वाली बैठक से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सचिव एंटनी जे ब्लिंकेन ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी से मुलाकात की.

ब्लिंकेन-तोशिमित्सु
ब्लिंकेन-तोशिमित्सु
author img

By

Published : May 3, 2021, 8:34 PM IST

नई दिल्ली : जी7 देशों के मंत्री लंदन में दो साल में पहली बार एक-दूसरे से मिलेंगे. विदेश मंत्री 3 से 5 मई तक चलने वाली बैठक के लिए जुटे हैं. इसी के तहत अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सचिव एंटनी जे ब्लिंकेन ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी से मुलाकात की. इंडो पैसिफिक, परमाणु और बैलिस्टिक मुद्दे पर चर्चा की.

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर भी बैठक में भाग लेने वाले हैं. उम्मीद है कि बैठक से इतर भी उनकी मुलाकात ब्लिंकेन से होगी.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि सचिव ब्लिंकेन और विदेश मंत्री मोतेगी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी-जापान गठबंधन के महत्व पर जोर दिया.

जी 7 की बैठक कूटनीति को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है और दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों के बीच साझा दृष्टिकोण स्थापित करने में मदद करेगी.

अमेरिकी राज्य विभाग ने कहा अंतरराष्ट्रीय आदेश के आधार पर स्वतंत्र और खुले नियमों को आगे बढ़ाते हुए दोनों नेताओं ने कोविड 19 और जलवायु से वैश्विक खतरों को दूर करने के लिए यूएस-जापान सहयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

इसके अतिरिक्त सचिव ब्लिंकेन और मंत्री मोतेगी ने उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के बारे में अपनी चिंताओं को साझा किया. यूएस-जापान-कोरिया के त्रिपक्षीय सहयोग के माध्यम से कोरियाई प्रायद्वीप के निरंकुशीकरण से निपटने पर जोर दिया गया.

त्रिपक्षीय सहयोग के माध्यम से मुद्दों को हल करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इसके अलावा सचिव ने म्यांमार में सैन्य शासन खत्म कर मुद्दे के तत्काल समाधान के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी दोहराया.

सम्मेलन में यूरोपीय संघ के सदस्य भी भाग लेंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संघ के अध्यक्ष के प्रतिनिधियों को मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. ब्लिंकन ने इस आमंत्रण के लिए ब्रिटेन के विदेश सचिव की सराहना की. ये बैठक जून में कॉर्नवाल में 46 वें शिखर सम्मेलन के की आधारशिला रखेगी.

उधर, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि बैठकों के आगे, ये मंत्री कोविड-19 महामारी से उबरने के उपायों, लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने कोविड 19 की स्थिति पर साझा किए विचार

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'विदेश मंत्री जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन से छह मई के बीच लंदन का दौरा करेंगे. भारत को अतिथि देश के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके बाद जयशंकर ब्रिटेन का एक द्विपक्षीय दौरा करेंगें.'

नई दिल्ली : जी7 देशों के मंत्री लंदन में दो साल में पहली बार एक-दूसरे से मिलेंगे. विदेश मंत्री 3 से 5 मई तक चलने वाली बैठक के लिए जुटे हैं. इसी के तहत अमेरिकी विदेश मंत्रालय के सचिव एंटनी जे ब्लिंकेन ने जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी से मुलाकात की. इंडो पैसिफिक, परमाणु और बैलिस्टिक मुद्दे पर चर्चा की.

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर भी बैठक में भाग लेने वाले हैं. उम्मीद है कि बैठक से इतर भी उनकी मुलाकात ब्लिंकेन से होगी.

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि सचिव ब्लिंकेन और विदेश मंत्री मोतेगी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में शांति, सुरक्षा और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी-जापान गठबंधन के महत्व पर जोर दिया.

जी 7 की बैठक कूटनीति को मजबूत करने का अवसर प्रदान करती है और दुनिया के प्रमुख लोकतंत्रों के बीच साझा दृष्टिकोण स्थापित करने में मदद करेगी.

अमेरिकी राज्य विभाग ने कहा अंतरराष्ट्रीय आदेश के आधार पर स्वतंत्र और खुले नियमों को आगे बढ़ाते हुए दोनों नेताओं ने कोविड 19 और जलवायु से वैश्विक खतरों को दूर करने के लिए यूएस-जापान सहयोग के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

इसके अतिरिक्त सचिव ब्लिंकेन और मंत्री मोतेगी ने उत्तर कोरिया के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के बारे में अपनी चिंताओं को साझा किया. यूएस-जापान-कोरिया के त्रिपक्षीय सहयोग के माध्यम से कोरियाई प्रायद्वीप के निरंकुशीकरण से निपटने पर जोर दिया गया.

त्रिपक्षीय सहयोग के माध्यम से मुद्दों को हल करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. इसके अलावा सचिव ने म्यांमार में सैन्य शासन खत्म कर मुद्दे के तत्काल समाधान के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी दोहराया.

सम्मेलन में यूरोपीय संघ के सदस्य भी भाग लेंगे. इसमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, दक्षिण कोरिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संघ के अध्यक्ष के प्रतिनिधियों को मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया है. ब्लिंकन ने इस आमंत्रण के लिए ब्रिटेन के विदेश सचिव की सराहना की. ये बैठक जून में कॉर्नवाल में 46 वें शिखर सम्मेलन के की आधारशिला रखेगी.

उधर, ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने कहा कि बैठकों के आगे, ये मंत्री कोविड-19 महामारी से उबरने के उपायों, लड़कियों की शिक्षा और महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने की योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे.

पढ़ें- पीएम मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने कोविड 19 की स्थिति पर साझा किए विचार

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'विदेश मंत्री जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन से छह मई के बीच लंदन का दौरा करेंगे. भारत को अतिथि देश के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके बाद जयशंकर ब्रिटेन का एक द्विपक्षीय दौरा करेंगें.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.