ETV Bharat / bharat

बंगाल में हिंसा चरम पर, 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई हत्या : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:55 AM IST

Updated : Dec 20, 2020, 6:23 PM IST

17:41 December 20

17:33 December 20

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'भाजपा अध्यक्ष पर हमले की जिम्मेदारी टीएमसी सरकार की' 

बीरभूम में रोड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए ममता सरकार सीएजी ऑडिट से भाग रही है.

उन्होंने कहा कि बंगाल में हुए भ्रष्टाचार की सबको जानकारी है, लेकिन सरकार अपने नेताओं को बचा रही है.

अमित शाह ने कहा कि भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है, बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है.

उन्होंने कहा, 'मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी. जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे, उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आपको मजबूत करने का परिश्रम करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे. बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे.

बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र की स्थिति पर शाह ने कहा कि बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है. 30 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है. 10 प्रतिशत स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. 56 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय नहीं है.

उन्होंने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है. मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं. एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है.

17:16 December 20

'पश्चिम बंगाल की जनता भ्रष्ट टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार'

रोड शो की तस्वीर
रोड शो की तस्वीर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रोड शो के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि ये तस्वीरें स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि पश्चिम बंगाल की जनता ने भ्रष्ट टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है.

साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आज के रोड शो को लेकर अद्भुत समर्थन के लिए वह पश्चिम बंगाल की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं.

16:50 December 20

अमित शाह ने शेयर कीं रोड शो की तस्वीरें

गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम में हुए अपने रोड शो की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा के साथ है.

16:33 December 20

पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाएंगे: शाह

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह का रोड शो खत्म

गृह मंत्री अमित शाह का बीरभूम के बोलपुर में रोड शो खत्म हो गया है. इस दौरान उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को मौका दिया, वाम दलों को मौका दिया और तृणमूल कांग्रेस को भी मौका देकर देख लिया, कोई बदलाव नहीं हुआ. एक मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दे दो. मैं कहता हूं कि पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाएंगे.

15:57 December 20

नहीं देखा ऐसा रोड शो- शाह

अमित शाह का बयान

बोलपुर में रोड शो के बाद वहां लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसा रोड शो मैंने कभी नहीं देखा. शाह ने कहा कि हम सुभाष बाबू के सपनों का बंगाल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इतनी भारी भीड़ परिवर्तन का है. परिवर्तन यानी- तोलाबाजी बंद करने के लिए लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं. यह बदलाव अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ के विरोध में है.  

शाह ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बिना नाम लिए ही कहा कि भतीजे की दादागिरी बंद करने को लेकर आप लोग प्रतिबद्ध हो चुके हैं.  

रोड शो में आए लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आपलोगों ने कांग्रेस, वाम और टीएमसी को मौका दिया. एक मौका नरेंद्र मोदी को दीजिए, हमलोग सोनार बांग्ला बनाकर रहेंगे. 

15:56 December 20

पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए बेताब : शाह

'पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए बेताब'

अमित शाह ने बीरभूम जिले के बोलपुर में अपने रोड शो की कुछ तस्वीरें शेयर की. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए बेताब है.

15:31 December 20

बीरभूम के बोलपुर में अमित शाह का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

अमित शाह का रोड शो

15:01 December 20

बीरभूम में अमित शाह का रोड शो शुरू

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो कर रहे हैं. उनका रोड शो हनुमान मंदिर से शुरू हुआ, जो बोलपुर सर्किल पर पहुंच कर खत्म होगा.  

14:53 December 20

बोलपुर में हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे शाह

गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह बीरभूम जिले के बोलपुर में हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ.

14:47 December 20

गृह मंत्री अमित शाह ने बाउल सिंगर के घर किया भोजन

अमित शाह ने बाउल सिंगर के घर किया भोजन
अमित शाह ने बाउल सिंगर के घर किया भोजन

पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुकुल रॉय और दिलीप घोष सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बीरभूम जिले के बोलपुर में एक बाउल गायक के घर पर दोपहर का भोजन किया. इस पहले उन्होंने गायक के घर पर बैठक कर स्थानीय बाउल संगीत भी सुना.

14:21 December 20

भोजन करने पहुंचे शाह

बाउल गायक परिवार के साथ दोपहर का भोजन करने अमित शाह पहुंच गए है. 

14:19 December 20

महामानव को श्रद्धांजलि देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि मुझे विश्वभारती में जाकर उस महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला जिसने दुनियाभर में भारतीय ज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य की गूंज मजबूत की. गुरु देव और महात्मा गांधी जहां रहे थे मैंने वहां कुछ समय बिताया 

14:08 December 20

ममता के गढ़ में बैंडबाजे के साथ शाह का स्वागत

बोलपुर में भाजपा की लहर

ममता के गढ़ में बैंडबाजे के साथ शाह का स्वागत

14:08 December 20

बोलपुर में भाजपा की लहर

बोलपुर में भाजपा की लहर
बोलपुर में भाजपा की लहर

13:26 December 20

भारती यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक

सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

12:58 December 20

अमित शाह सांस्कृतिक कार्यक्रम में उंगलियां थिरकाते नजर आए

उंगलियां थिरकाते नजर आए शाह

गृह मंत्री अमित शाह शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए है

12:37 December 20

विश्व-भारती विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

शांति निकेतन स्थित रवींद्र भवन में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में डूबे नजर आए. गीत-संगीत और नृत्य के मिले जुले इस कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहद शानदार है. 

12:16 December 20

अमित शाह ने रवींद्र नाथ टैगौर को दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने रवींद्र नाथ टैगौर को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने रवींद्र नाथ टैगौर को दी श्रद्धांजलि

बीरभूम के शांति निकेतन में गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. बीरभूम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली है. 

11:46 December 20

बीरभूम पहुंचे अमित शाह

बीरभूम पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम पहुंच गए हैं, यहां पर विश्वभारती विश्वविद्यालय में वह कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

10:50 December 20

शांतिनिकेतन में अमित शाह के कई कार्यक्रम

अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह कुछ देर पहले शांति निकेतन जाने के लिए बीरभूम रवाना हो गए हैं. अमित शाह कोलकाता एयरपोर्ट से बीरभूम पहुंचेंगे. शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में अमित शाह गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर वह रवींद्र भवन जाएंगे. इसके बाद संगीत भवन में अमित शाह 20 मिनट तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद अमित शाह विवेकानंद सारणी का उद्घाटन करेंगे. 

10:38 December 20

रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि से कार्यक्रमों की होगी शुरुआत

गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह आज के दौरे की शुरुआत बंगाल के एक दूसरे बड़े आइकॉन रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद करेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां रवींद्र भवन में वह गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद अमित शाह बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे. 

09:28 December 20

अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन

अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन
अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वे विश्व भारती विश्वविद्यालय और बांग्लादेश भवन जाएंगे. गृह मंत्री आज हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो भी करेंगे, जिसके बाद एक प्रेस वार्ता करेंगे.

अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, जानें पूरी योजना...

वहीं तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मिदनापुर में हुई मेगा रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हुए. शाह ने शुभेंदु अधिकारी का बीजेपी में स्वागत किया. बता दें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 11:00 बजे विश्व भारती यूनिवर्सिटी, शांति निकेतन जाएंगे और वहां रबीन्द्र भवन में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

17:41 December 20

17:33 December 20

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

'भाजपा अध्यक्ष पर हमले की जिम्मेदारी टीएमसी सरकार की' 

बीरभूम में रोड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए ममता सरकार सीएजी ऑडिट से भाग रही है.

उन्होंने कहा कि बंगाल में हुए भ्रष्टाचार की सबको जानकारी है, लेकिन सरकार अपने नेताओं को बचा रही है.

अमित शाह ने कहा कि भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है, बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है.

उन्होंने कहा, 'मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी. जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे, उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आपको मजबूत करने का परिश्रम करेगी.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे. बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे.

बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर

अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है.

पश्चिम बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र की स्थिति पर शाह ने कहा कि बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है. 30 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है. 10 प्रतिशत स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. 56 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय नहीं है.

उन्होंने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है. मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं. एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है.

17:16 December 20

'पश्चिम बंगाल की जनता भ्रष्ट टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार'

रोड शो की तस्वीर
रोड शो की तस्वीर

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रोड शो के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि ये तस्वीरें स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि पश्चिम बंगाल की जनता ने भ्रष्ट टीएमसी सरकार को उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है.

साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि आज के रोड शो को लेकर अद्भुत समर्थन के लिए वह पश्चिम बंगाल की जनता के प्रति आभार प्रकट करते हैं.

16:50 December 20

अमित शाह ने शेयर कीं रोड शो की तस्वीरें

गृह मंत्री अमित शाह ने बीरभूम में हुए अपने रोड शो की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा के साथ है.

16:33 December 20

पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाएंगे: शाह

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

अमित शाह का रोड शो खत्म

गृह मंत्री अमित शाह का बीरभूम के बोलपुर में रोड शो खत्म हो गया है. इस दौरान उन्होंने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि आपने कांग्रेस को मौका दिया, वाम दलों को मौका दिया और तृणमूल कांग्रेस को भी मौका देकर देख लिया, कोई बदलाव नहीं हुआ. एक मौका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दे दो. मैं कहता हूं कि पांच साल के अंदर हम सोनार बांग्ला बनाएंगे.

15:57 December 20

नहीं देखा ऐसा रोड शो- शाह

अमित शाह का बयान

बोलपुर में रोड शो के बाद वहां लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ऐसा रोड शो मैंने कभी नहीं देखा. शाह ने कहा कि हम सुभाष बाबू के सपनों का बंगाल बनाएंगे. उन्होंने कहा कि इतनी भारी भीड़ परिवर्तन का है. परिवर्तन यानी- तोलाबाजी बंद करने के लिए लोग इतनी बड़ी संख्या में आए हैं. यह बदलाव अवैध बांग्लादेशियों की घुसपैठ के विरोध में है.  

शाह ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का बिना नाम लिए ही कहा कि भतीजे की दादागिरी बंद करने को लेकर आप लोग प्रतिबद्ध हो चुके हैं.  

रोड शो में आए लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आपलोगों ने कांग्रेस, वाम और टीएमसी को मौका दिया. एक मौका नरेंद्र मोदी को दीजिए, हमलोग सोनार बांग्ला बनाकर रहेंगे. 

15:56 December 20

पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए बेताब : शाह

'पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए बेताब'

अमित शाह ने बीरभूम जिले के बोलपुर में अपने रोड शो की कुछ तस्वीरें शेयर की. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल बदलाव के लिए बेताब है.

15:31 December 20

बीरभूम के बोलपुर में अमित शाह का रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

अमित शाह का रोड शो

15:01 December 20

बीरभूम में अमित शाह का रोड शो शुरू

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम जिले के बोलपुर में रोड शो कर रहे हैं. उनका रोड शो हनुमान मंदिर से शुरू हुआ, जो बोलपुर सर्किल पर पहुंच कर खत्म होगा.  

14:53 December 20

बोलपुर में हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे शाह

गृह मंत्री व भाजपा नेता अमित शाह बीरभूम जिले के बोलपुर में हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ.

14:47 December 20

गृह मंत्री अमित शाह ने बाउल सिंगर के घर किया भोजन

अमित शाह ने बाउल सिंगर के घर किया भोजन
अमित शाह ने बाउल सिंगर के घर किया भोजन

पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुकुल रॉय और दिलीप घोष सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने बीरभूम जिले के बोलपुर में एक बाउल गायक के घर पर दोपहर का भोजन किया. इस पहले उन्होंने गायक के घर पर बैठक कर स्थानीय बाउल संगीत भी सुना.

14:21 December 20

भोजन करने पहुंचे शाह

बाउल गायक परिवार के साथ दोपहर का भोजन करने अमित शाह पहुंच गए है. 

14:19 December 20

महामानव को श्रद्धांजलि देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि मुझे विश्वभारती में जाकर उस महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला जिसने दुनियाभर में भारतीय ज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य की गूंज मजबूत की. गुरु देव और महात्मा गांधी जहां रहे थे मैंने वहां कुछ समय बिताया 

14:08 December 20

ममता के गढ़ में बैंडबाजे के साथ शाह का स्वागत

बोलपुर में भाजपा की लहर

ममता के गढ़ में बैंडबाजे के साथ शाह का स्वागत

14:08 December 20

बोलपुर में भाजपा की लहर

बोलपुर में भाजपा की लहर
बोलपुर में भाजपा की लहर

13:26 December 20

भारती यूनिवर्सिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक

सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए.

12:58 December 20

अमित शाह सांस्कृतिक कार्यक्रम में उंगलियां थिरकाते नजर आए

उंगलियां थिरकाते नजर आए शाह

गृह मंत्री अमित शाह शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए है

12:37 December 20

विश्व-भारती विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए अमित शाह

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

शांति निकेतन स्थित रवींद्र भवन में कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया. गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम में डूबे नजर आए. गीत-संगीत और नृत्य के मिले जुले इस कार्यक्रम की प्रस्तुति बेहद शानदार है. 

12:16 December 20

अमित शाह ने रवींद्र नाथ टैगौर को दी श्रद्धांजलि

अमित शाह ने रवींद्र नाथ टैगौर को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने रवींद्र नाथ टैगौर को दी श्रद्धांजलि

बीरभूम के शांति निकेतन में गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर को पुष्पांजलि अर्पित की. बीरभूम गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली है. 

11:46 December 20

बीरभूम पहुंचे अमित शाह

बीरभूम पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम पहुंच गए हैं, यहां पर विश्वभारती विश्वविद्यालय में वह कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

10:50 December 20

शांतिनिकेतन में अमित शाह के कई कार्यक्रम

अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह कुछ देर पहले शांति निकेतन जाने के लिए बीरभूम रवाना हो गए हैं. अमित शाह कोलकाता एयरपोर्ट से बीरभूम पहुंचेंगे. शांति निकेतन स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में अमित शाह गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर वह रवींद्र भवन जाएंगे. इसके बाद संगीत भवन में अमित शाह 20 मिनट तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद अमित शाह विवेकानंद सारणी का उद्घाटन करेंगे. 

10:38 December 20

रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि से कार्यक्रमों की होगी शुरुआत

गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. अमित शाह आज के दौरे की शुरुआत बंगाल के एक दूसरे बड़े आइकॉन रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देने के बाद करेंगे. अमित शाह सुबह 11 बजे विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन में एक गैर सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां रवींद्र भवन में वह गुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद अमित शाह बीरभूम के लिए रवाना हो जाएंगे. 

09:28 December 20

अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन

अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन
अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वे विश्व भारती विश्वविद्यालय और बांग्लादेश भवन जाएंगे. गृह मंत्री आज हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो भी करेंगे, जिसके बाद एक प्रेस वार्ता करेंगे.

अमित शाह के बंगाल दौरे का दूसरा दिन, जानें पूरी योजना...

वहीं तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की मिदनापुर में हुई मेगा रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हुए. शाह ने शुभेंदु अधिकारी का बीजेपी में स्वागत किया. बता दें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 11:00 बजे विश्व भारती यूनिवर्सिटी, शांति निकेतन जाएंगे और वहां रबीन्द्र भवन में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Last Updated : Dec 20, 2020, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.