'भाजपा अध्यक्ष पर हमले की जिम्मेदारी टीएमसी सरकार की'
बीरभूम में रोड शो के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार में भ्रष्टाचार हुआ है, इसलिए ममता सरकार सीएजी ऑडिट से भाग रही है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में हुए भ्रष्टाचार की सबको जानकारी है, लेकिन सरकार अपने नेताओं को बचा रही है.
अमित शाह ने कहा कि भारत के सबसे बड़े दल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला केवल भाजपा के अध्यक्ष पर हमला नहीं है, बल्कि बंगाल के अंदर लोकतंत्र की व्यवस्था पर हमला है. इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तृणमूल कांग्रेस की सरकार की, तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है.
उन्होंने कहा, 'मैं आज इस प्रेस वार्ता के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस के सभी नेताओं को बताना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में मत रहिए कि इस प्रकार के हमले से भाजपा की गति, भाजपा का कार्यकर्ता रुकेगा या भाजपा अपने कदम पीछे लेगी. जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण बनाएंगे, उतना ही भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में अपने आपको मजबूत करने का परिश्रम करेगी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे. बंगाल में आने वाले चुनाव में इस सरकार को हम परास्त करके दिखाएंगे.
बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा चरम पर है. 300 से ज्यादा भाजपा के कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है. भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की जांच में एक इंच भी प्रोग्रेस कहीं पर दिखाई नहीं पड़ती है.
पश्चिम बंगाल में शिक्षा के क्षेत्र की स्थिति पर शाह ने कहा कि बंगाल में शिक्षा क्षेत्र में 90 प्रतिशत प्राथमिक स्कूलों में डेस्क नहीं है. 30 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में पर्याप्त क्लासरूम नहीं है. 10 प्रतिशत स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं है. 56 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय नहीं है.
उन्होंने कहा कि टोलबाली, भ्रष्टाचार, परिवारवाद, हिंसा, बम धमाकों, कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बंगाल नंबर एक है. मां, माटी, मानुष का नारा लेकर चलने वाले टोलबाजी, तुष्टिकरण, तानाशाही में अटक कर रह गए हैं. एक पारिवारिक पार्टी बनकर टीएमसी बनकर रह गई है.