बारामूला: कश्मीर घाटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार घाटी के ऊपरी हिस्सों में जहां हल्की बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बारिश भी हुई.
मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि 12 अक्टूबर तक कश्मीर घाटी के ऊपरी हिस्सों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि घाटी में 12 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा और कुछ स्थानों पर बारिश होगी, लेकिन 13 अक्टूबर से मौसम में सुधार की उम्मीद है.
सोनम के मुताबिक, घाटी में खराब मौसम की वजह से रात के तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. घाटी के पर्यटन स्थल गुलबर्ग में हल्की बर्फबारी के साथ न्यूनतम तापमान शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.