इम्फाल: मणिपुर के नोनी जिले में भीषण भूस्खलन की घटना के तीन दिन बाद भी लापता हुए लोगों की तलाश में अभियान जारी है. थल सेना, असम राइफल्स, प्रादेशिक सेना, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा अथक तलाशी अभियान जारी है. तलाशी अभियान में तेजी लाने के लिए आज सुबह नई टीमों को तैनात किया गया. वॉल राडार के माध्यम से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
इसमें खोजी कुत्ते की भी मदद ली जा रही है. अब तक 13 प्रादेशिक सेना के जवानों और 05 नागरिकों को सुरक्षित बचा लिया गया है जबकि अब तक 18 प्रादेशिक सेना के जवानों और 06 नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं. इस हादसे में मारे गये जवानों के पार्थिव शरीर पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी गयी.
ये भी पढ़ें- मणिपुर भूस्खलन : मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हुई
इसके बाद एक जेसीओ और 12 अन्य रैंक के प्रादेशिक सेना के जवानों सहित 14 जवानों के शवों को भारतीय वायु सेना के दो विमानों और एक भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा संबंधित होम स्टेशनों पर भेजा गया. वहीं, एक शव को सड़क मार्ग से मणिपुर के कांगपोकपी जिला भेजा गया. सैन्य परंपरा के अनुसार संबंधित होम स्टेशनों पर इसी तरह के सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. 12 लापता प्रादेशिक सेना के जवानों और 26 नागरिकों की तलाश अभी भी जारी है.