ETV Bharat / bharat

शोपियां एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत - दो आतंकियों फंसे होने की खबर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में स्थित अमशीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई. आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

search operation in Shopian's amshipora  area
शोपियां के अम्शीपोरा इलाके में तलाशी अभियान, दो आतंकियों फंसे होने की खबर
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 6:23 PM IST

शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां स्थित अमशीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी जान चली गई. मारे गए नागरिक की पहचान शकील अहमद के रूप में की गई है. वहीं, मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पहचान शोपियां के छत्रीपुरा के रहने वाले मुज्जमिल अहमद मीर और शोपियां के आमशीपुरा के रहने वाले शरीक अयूब के तौर पर हुई है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को अमशीपोरा इलाके में दो आतंकियों के फंसे होने की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर अभियान चलाया. जैसे ही संयुक्त टीम जैसे ही मौके पर पहुंची आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए.

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ड्रोन से भेजे गए हथियार और विस्फोटक बरामद

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई. मौके से एक एके 56 राइफल, एक पिस्तौल और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 11 फरवरी को 2022 को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड से किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि सीआरपीएफ के तीन जवान के साथ चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा में निशात पार्क के निकट आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी की ओर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.

शोपियां : जम्मू कश्मीर के शोपियां स्थित अमशीपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में 2 आतंकवादी मारे गए. आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है. मुठभेड़ में एक नागरिक की भी जान चली गई. मारे गए नागरिक की पहचान शकील अहमद के रूप में की गई है. वहीं, मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पहचान शोपियां के छत्रीपुरा के रहने वाले मुज्जमिल अहमद मीर और शोपियां के आमशीपुरा के रहने वाले शरीक अयूब के तौर पर हुई है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को अमशीपोरा इलाके में दो आतंकियों के फंसे होने की खुफिया सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों और पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उनके ऊपर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदिग्धों के बारे में जानकारी मिलने के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल, शोपियां पुलिस और सीआरपीएफ की 14 बटालियन ने मिलकर अभियान चलाया. जैसे ही संयुक्त टीम जैसे ही मौके पर पहुंची आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. इसमें दो आतंकवादी मारे गए.

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, ड्रोन से भेजे गए हथियार और विस्फोटक बरामद

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई. मौके से एक एके 56 राइफल, एक पिस्तौल और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले 11 फरवरी को 2022 को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकवादियों द्वारा एक ग्रेनेड से किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जबकि सीआरपीएफ के तीन जवान के साथ चार लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा में निशात पार्क के निकट आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी की ओर एक ग्रेनेड फेंका जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे.

Last Updated : Feb 25, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.