ऊना: हिमाचल में मानसून में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. प्रदेश के नदी नाले उफान पर है. ऊना जिले में भी लगातार हो रही बारिश से घर, खेत और सड़कें सभी जलमग्न हैं. आज सुबह 5 बजे से ऊना में लगातार बारिश हो रही है. जिससे कई खड्ड, नाले और स्वां नदी उफान पर है. वहीं, हरोली में सड़क पर आए तेज बहाव में एक स्कॉर्पियों कार तिनके की तरह बह गई. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने ड्राइवर को किसी तरह बचा लिया.
ऊना में लगातार हो रही बारिश से कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं हरोली में सड़क के बीचों बीच आए पानी के उफान में एक स्कॉर्पियों कार बह गई. कार को बहता देख स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके अलावा उपमंडल हरोली के खड्ड गांव में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और दमकल विभाग को घरों में घुसे पानी को निकालने के निर्देश दिए.
जिला ऊना में बुधवार सुबह से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं. सभी उपमंडल में बारिश के चलते सड़कें जलमग्न है. उपमंडल हरोली में बारिश के चलते सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश के चलते हरोली अस्पताल के समीप खड्ड का पानी सड़क पर आ गया. पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. वहीं, इस दौरान एक स्कॉर्पियों ड्राइवर कार को पानी के बहाव के बीच से निकालने लगा, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कॉर्पियों बहते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर फंस गई. गनीमत रही की लोगों ने ड्राइवर को रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर लिया. वहीं, कार को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
स्थानीय निवासी अजीत ने बताया कि काफी समय बाद खड्ड में इतना पानी आया, जिसके चलते एक गाड़ी पानी में बह गई. जिसे सुरक्षित बाहर निकाला गया है. उन्होंने प्रदेश सरकार से इस जगह पर पुल निर्माण करने की मांग की. उन्होंने कहा यहां पुल बन जाने से ऐसा हादसा नहीं होगा.
हरोली गांव के उपप्रधान सतनाम सिंह ने कहा आज सुबह से हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है. वहीं कई घरों, दुकानों और खेतों में बरसाती पानी घुस जाने से खासा नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा काफी समय बाद इतनी भारी बारिश देखी है, जिसमें एक गाड़ी बह गई. हरोली खड्ड में आए पानी के चलते कुछ घरों का नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather Forecast: हिमाचल में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, 10 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान