नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है क्योंकि मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. दिल्लीवासियों की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सीजन के औसत तापमान से दो डिग्री ऊपर है.
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए शहर में भीषण गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की ओर से मौसम चेतावनियों के लिए चार 'कलर कोड' का इस्तेमाल किया जाता है. इनमें ग्रीन (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), येलो (देखो और अद्यतन जानकारी लेते रहो), ऑरेंज (तैयार रहो) और रेड (कदम उठाओ) अलर्ट शामिल हैं.
राजधानी में इस साल अप्रैल में अब तक चार हीटवेव दर्ज किए गए हैं. गर्मी का यह रिकॉर्ड साल 2017 के इसी महीने दर्ज किये गये रिकॉर्ड के बराबर है. मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर लू की घोषणा की जाती है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में स्कूल 3 दिनों के लिए बंद, 2 छात्र कोविड पॉजिटिव मिले
सफदरजंग वेधशाला ने रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. राजधानी में 21 अप्रैल, 2017 को अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 29 अप्रैल, 1941 को महीने का अब तक का सबसे अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आईएमडी ने कहा कि मंगलवार से बादल छाए रहने से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
(पीटीआई)