ETV Bharat / bharat

सिंधिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण को लेकर कमलनाथ पर कसा तंज - Gwalior-Chambal region

बाढ़ प्रभावित ग्वालियर-चंबल संभाग में कमलनाथ द्वारा किए गए हवाई सर्वे दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा, ऐसे सर्वेक्षण केवल हवाई दौरे तक सीमित नहीं होना चाहिए. जब जायजा लिया जाता है तो हवा से भी लिया जाता है और जमीन पर उतरकर भी लिया जाता है.

कमलनाथ
कमलनाथ
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 10:52 PM IST

गुना : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश के बाढ़ प्रभावित ग्वालियर-चंबल संभागों में किए गए, हवाई सर्वेक्षण के एक दिन दौरे के बाद उन पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा सर्वेक्षण केवल हवाई दौरे तक सीमित नहीं होना चाहिए और उन्हें जमीन पर उतरकर भी स्थिति का जायजा लेना चाहिए.

बाढ़ प्रभावित ग्वालियर-चंबल संभाग में कमलनाथ द्वारा किए गए हवाई सर्वे दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा, ऐसे सर्वेक्षण केवल हवाई दौरे तक सीमित नहीं होना चाहिए. जब जायजा लिया जाता है तो हवा से भी लिया जाता है और जमीन पर उतरकर भी लिया जाता है.

उन्होंने कहा कि हवाई सर्वेक्षण से ज्यादा महत्वपूर्ण जमीन पर पांव रखकर सर्वेक्षण होता है. इसलिए मैं जहां हवाई सर्वेक्षण कर रहा हूं, वहीं जमीन पर उतरकर भी जायजा ले रहा हूँ. सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, मेरे पांव हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं. मेरी सोच केवल हवाई भ्रमण की नहीं है.

उन्होंने कहा, यह संकट का समय है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष नहीं होना चाहिए. चाहे आप सत्ता पक्ष में हों या विपक्ष में, आप जनता के सेवक पहले हों, ऐसे समय में सेवाभाव के साथ जनता की मदद के लिए प्रयास करना चाहिए.

इसे भी पढ़े-जान से खिलवाड़: पुल के ऊपर से बह रहा नदी का पानी, फिर भी ग्रामीण कर रहे पार


एक अन्य सवाल के जबाब में सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब देश में शुरुआत में कोरोना वायरस महामारी फैल रही थी, तो कांग्रेस ने कहा था कि कोविड-19 रोधी टीका मत लगाओं और फिर कहा कि इस टीके से लोग बीमार हो जाते हैं.

इसके बाद उसने कहा कि टीके पर्याप्त नहीं है. उसने पहले कहा कि लॉकडाउन क्यों लगाया? बाद में कहा कि लॉकडाउन क्यों हटाया?’’

उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सस्ती राजनीति करने की सोच और विचारधारा है और वह जनता की जान की परवाह नहीं करती है. सिंधिया ग्वालियर संभाग के जिलों में रविवार को सर्वेक्षण करने आए थे. इस दौरान उन्होंने गुना जिले का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद गुना शहर में सड़क मार्ग से भ्रमण किया. इसके बाद में सिंधिया शिवपुरी चले गए.

(पीटीआई-भाषा)

गुना : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश के बाढ़ प्रभावित ग्वालियर-चंबल संभागों में किए गए, हवाई सर्वेक्षण के एक दिन दौरे के बाद उन पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा सर्वेक्षण केवल हवाई दौरे तक सीमित नहीं होना चाहिए और उन्हें जमीन पर उतरकर भी स्थिति का जायजा लेना चाहिए.

बाढ़ प्रभावित ग्वालियर-चंबल संभाग में कमलनाथ द्वारा किए गए हवाई सर्वे दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर सिंधिया ने कहा, ऐसे सर्वेक्षण केवल हवाई दौरे तक सीमित नहीं होना चाहिए. जब जायजा लिया जाता है तो हवा से भी लिया जाता है और जमीन पर उतरकर भी लिया जाता है.

उन्होंने कहा कि हवाई सर्वेक्षण से ज्यादा महत्वपूर्ण जमीन पर पांव रखकर सर्वेक्षण होता है. इसलिए मैं जहां हवाई सर्वेक्षण कर रहा हूं, वहीं जमीन पर उतरकर भी जायजा ले रहा हूँ. सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, मेरे पांव हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं. मेरी सोच केवल हवाई भ्रमण की नहीं है.

उन्होंने कहा, यह संकट का समय है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष नहीं होना चाहिए. चाहे आप सत्ता पक्ष में हों या विपक्ष में, आप जनता के सेवक पहले हों, ऐसे समय में सेवाभाव के साथ जनता की मदद के लिए प्रयास करना चाहिए.

इसे भी पढ़े-जान से खिलवाड़: पुल के ऊपर से बह रहा नदी का पानी, फिर भी ग्रामीण कर रहे पार


एक अन्य सवाल के जबाब में सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, जब देश में शुरुआत में कोरोना वायरस महामारी फैल रही थी, तो कांग्रेस ने कहा था कि कोविड-19 रोधी टीका मत लगाओं और फिर कहा कि इस टीके से लोग बीमार हो जाते हैं.

इसके बाद उसने कहा कि टीके पर्याप्त नहीं है. उसने पहले कहा कि लॉकडाउन क्यों लगाया? बाद में कहा कि लॉकडाउन क्यों हटाया?’’

उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की असलियत जान चुकी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सस्ती राजनीति करने की सोच और विचारधारा है और वह जनता की जान की परवाह नहीं करती है. सिंधिया ग्वालियर संभाग के जिलों में रविवार को सर्वेक्षण करने आए थे. इस दौरान उन्होंने गुना जिले का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद गुना शहर में सड़क मार्ग से भ्रमण किया. इसके बाद में सिंधिया शिवपुरी चले गए.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.