ETV Bharat / bharat

सिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कागजरहित प्रवेश की सुविधा शुरू की - अड्डा यात्रियों के लिए कागजरहित प्रवेश सुविधा

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज दिल्ली हवाई अड्डे पर कागजरहित प्रवेश की सुविधा शुरू की. इससे यात्रियों को हवाई अड्डों पर कागजरहित प्रवेश मिल सकेगा.

Scindia launches DigiTra a paperless entry facility for passengers at Delhi airport
Eसिंधिया ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कागजरहित प्रवेश की सुविधा शुरू कीtv Bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 1:04 PM IST

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा 'डिजियात्रा' की बृहस्पतिवार को शुरुआत की. 'डिजियात्रा' के जरिए यात्रियों को हवाई अड्डों पर कागजरहित प्रवेश मिल सकेगा और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिए विभिन्न जांच बिंदुओं पर स्वचालित तरीके से होगा.

सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में भी यही प्रणाली काम करेगी. कागजरहित इस सुविधा की शुरुआत बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भी हुई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को डिजियात्रा ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा. इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के लिए कॉलेज बनाने के प्रस्ताव का विरोध

हवाई अड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले तो बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहां लगी फेशियल रिकग्निशन प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए हवाई अड्डे पर प्रवेश सकेगा.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर चेहरे की पहचान के आधार पर हवाई यात्रियों को प्रवेश देने वाली सुविधा 'डिजियात्रा' की बृहस्पतिवार को शुरुआत की. 'डिजियात्रा' के जरिए यात्रियों को हवाई अड्डों पर कागजरहित प्रवेश मिल सकेगा और यात्रियों के विवरण का सत्यापन चेहरे की पहचान के जरिए विभिन्न जांच बिंदुओं पर स्वचालित तरीके से होगा.

सुरक्षा जांच वाले क्षेत्रों में भी यही प्रणाली काम करेगी. कागजरहित इस सुविधा की शुरुआत बृहस्पतिवार को दिल्ली के साथ-साथ वाराणसी और बेंगलुरु हवाई अड्डे पर भी हुई है. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को डिजियात्रा ऐप पर पंजीयन करवाना होगा और अपना विवरण देना होगा. इसमें आधार के जरिए सत्यापन होगा और यात्री को अपनी तस्वीर भी लेनी होगी.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं के लिए कॉलेज बनाने के प्रस्ताव का विरोध

हवाई अड्डे के ई-गेट पर यात्री को पहले तो बार-कोड वाला बोर्डिंग पास स्कैन करना होगा और फिर वहां लगी फेशियल रिकग्निशन प्रणाली यात्री की पहचान और यात्रा दस्तावेज को सत्यापित करेगी। इस प्रक्रिया के बाद यात्री ई-गेट के जरिए हवाई अड्डे पर प्रवेश सकेगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.