ETV Bharat / bharat

ओडिशा: बच्चों के लिए 'स्कूल ऑन व्हील्स' की शुरुआत - कोरोना वायरस

यह पहल मूल रूप से सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए है. राज्य के डीसीपी उमाशंकर दास ने कार्यक्रम को उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक स्कूल ऑन व्हील्स पहल में अभी तीन ऑटो रिक्शा को तैयार किया गया है.

school on wheel new initiative
ओडिशा में स्कूल ऑम व्हील्स
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 12:12 PM IST

भुवनेश्वर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी सिलसिले में सभी गतिविधियों पर पाबंदी भी लगाई गई है. बता दें, सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर है. इसी वजह से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ओडिशा समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तमाम दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

school on wheel new initiative
ओडिशा में स्कूल ऑम व्हील्स

इसी सिलसिले में ओडिशा में टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक एनजीओ के साथ मिलकर कोविड काल के दौरान शिक्षा, भोजन, चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 'स्कूल ऑन व्हील्स' नाम की एक पहल शुरू की है. इस पहल के जरिए भुवनेश्वर में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए चिकित्सा समेत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें, यह पहल मूल रूप से सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए है. राज्य के डीसीपी उमाशंकर दास ने कार्यक्रम को उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक स्कूल ऑन व्हील्स पहल में अभी तीन ऑटो रिक्शा को तैयार किया गया है.

school on wheel new initiative
ओडिशा में स्कूल ऑम व्हील्स

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एनजीओ के सीईओ बेनुधर सेनापति समेत तमाम लोग मौजूद रहे. बेनुधर सेनापति ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमने अधिक से अधिक बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि कोविड काल में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा, भोजन, कपड़े, प्राथमिक चिकित्सा, चिकित्सा सहायता, परामर्श और अन्य सहित आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने की योजना है.

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में मदद कर सकता है निजी क्षेत्र, जानें कैसे

वहीं, पिछले हफ्ते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर राज्य में सभी के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण की घोषणा की थी. वहीं, सीएम पटनायक ने कहा कि लोगों के लिए टीकाकरण निशुल्क रहेगा.

भुवनेश्वर: देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसी सिलसिले में सभी गतिविधियों पर पाबंदी भी लगाई गई है. बता दें, सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को लेकर है. इसी वजह से सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया है. ओडिशा समेत पूरे देश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तमाम दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

school on wheel new initiative
ओडिशा में स्कूल ऑम व्हील्स

इसी सिलसिले में ओडिशा में टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक एनजीओ के साथ मिलकर कोविड काल के दौरान शिक्षा, भोजन, चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए 'स्कूल ऑन व्हील्स' नाम की एक पहल शुरू की है. इस पहल के जरिए भुवनेश्वर में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए चिकित्सा समेत आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें, यह पहल मूल रूप से सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए है. राज्य के डीसीपी उमाशंकर दास ने कार्यक्रम को उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक स्कूल ऑन व्हील्स पहल में अभी तीन ऑटो रिक्शा को तैयार किया गया है.

school on wheel new initiative
ओडिशा में स्कूल ऑम व्हील्स

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एनजीओ के सीईओ बेनुधर सेनापति समेत तमाम लोग मौजूद रहे. बेनुधर सेनापति ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए हमने अधिक से अधिक बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया कि कोविड काल में सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए शिक्षा, भोजन, कपड़े, प्राथमिक चिकित्सा, चिकित्सा सहायता, परामर्श और अन्य सहित आपातकालीन आवश्यकताओं को पूरा करने की योजना है.

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने में मदद कर सकता है निजी क्षेत्र, जानें कैसे

वहीं, पिछले हफ्ते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर राज्य में सभी के लिए मुफ्त कोविड टीकाकरण की घोषणा की थी. वहीं, सीएम पटनायक ने कहा कि लोगों के लिए टीकाकरण निशुल्क रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.