ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस का संदेश, 'सिमरन' की गलती न दोहराएं, बचाने नहीं आएगा 'राज' - चलती ट्रेन में चढ़ने का सीन

यशराज बैनर तले 25 साल पहले 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म बनी थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल की लव स्टोरी सुपरहिट रही. फिल्म को उस दौर में खासा पसंद किया गया, लेकिन इस फिल्म के आखिरी सीन में एक बहुत ही बड़ी गलती थी. इसे उस दौर में न तो फिल्म निर्देशक ने ध्यान दिया और न ही काजोल और शाहरुख खान को यह पता चला.

'सिमरन' की गलती न दोहराएं, बचाने नहीं आएगा 'राज'
'सिमरन' की गलती न दोहराएं, बचाने नहीं आएगा 'राज'
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:59 PM IST

लखनऊ : 25 साल बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस लोगों को फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की उस गलती से आगाह करा रही है, जिस सीन पर लोगों ने खूब तालियां बजाई थीं. यूपी पुलिस ने 23 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में पुलिस लोगों को संदेश दे रही है कि चलती हुई ट्रेन को न पकड़ें, क्योंकि प्यार को जिंदा रखने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है.

90 के दशक की थी सुपरहिट फिल्म
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म का निर्माण 90 के दशक में हुआ था. उस दौर में यह फिल्म यशराज बैनर के तहत बनी थी. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद किया था.

इस फिल्म के आखिरी सीन में काजोल (सिमरन) ने दौड़ते हुए चलती ट्रेन में शाहरुख खान (राज) का हाथ पकड़ा था. जाने-अनजाने में दोनों ने रेलवे के नियमों को तोड़ा था. इसे लेकर आज उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. फिल्म के आखिरी सीन को लेकर यूपी पुलिस का कहना है कि अगर लोग इस तरह की गलतियां करेंगे तो अपनी जान से हाथ धो सकते हैं. इसलिए ऐसा कोई भी कदम न उठाएं, जिससे आपकी जान पर बन आए.

25 साल बाद पुलिस सुधार रही है गलती
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर 23 सेकंड का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में शुरुआती कुछ सेकंड में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म के आखिरी सीन को भी शामिल किया गया है. कुछ सेकंड के बाद पुलिस ने संदेश दिए हैं कि प्यार को जिंदा रखने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है. इस 23 सेकंड की वीडियो क्लिप के जरिए पुलिस लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि चलती हुई ट्रेन को कभी न पकड़ें. यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है.

लखनऊ : 25 साल बाद उत्तर प्रदेश की पुलिस लोगों को फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की उस गलती से आगाह करा रही है, जिस सीन पर लोगों ने खूब तालियां बजाई थीं. यूपी पुलिस ने 23 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में पुलिस लोगों को संदेश दे रही है कि चलती हुई ट्रेन को न पकड़ें, क्योंकि प्यार को जिंदा रखने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है.

90 के दशक की थी सुपरहिट फिल्म
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म का निर्माण 90 के दशक में हुआ था. उस दौर में यह फिल्म यशराज बैनर के तहत बनी थी. इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और दर्शकों ने इस फिल्म को खासा पसंद किया था.

इस फिल्म के आखिरी सीन में काजोल (सिमरन) ने दौड़ते हुए चलती ट्रेन में शाहरुख खान (राज) का हाथ पकड़ा था. जाने-अनजाने में दोनों ने रेलवे के नियमों को तोड़ा था. इसे लेकर आज उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है. फिल्म के आखिरी सीन को लेकर यूपी पुलिस का कहना है कि अगर लोग इस तरह की गलतियां करेंगे तो अपनी जान से हाथ धो सकते हैं. इसलिए ऐसा कोई भी कदम न उठाएं, जिससे आपकी जान पर बन आए.

25 साल बाद पुलिस सुधार रही है गलती
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर 23 सेकंड का वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में शुरुआती कुछ सेकंड में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म के आखिरी सीन को भी शामिल किया गया है. कुछ सेकंड के बाद पुलिस ने संदेश दिए हैं कि प्यार को जिंदा रखने के लिए सिमरन का जिंदा रहना भी जरूरी है. इस 23 सेकंड की वीडियो क्लिप के जरिए पुलिस लोगों को यह संदेश देना चाहती है कि चलती हुई ट्रेन को कभी न पकड़ें. यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.