ETV Bharat / bharat

लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के मामले में सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को फटकार लगाई. कोर्ट लॉरेंस बिश्नोई के पिता की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 7:02 PM IST

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई. हालांकि कोर्ट ने कहा कि बिश्नोई को अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे लेकिन राज्य केवल लगातार प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकता है. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी (Justice Ajay Rastogi) और न्यायमूर्ति बीवी नागरथा (Justice BV Nagaratha) की पीठ लॉरेंस बिश्नोई के पिता द्वारा पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई को पेश करने के लिए दिल्ली की एक अदालत द्वारा जारी ट्रांजिट रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस से सवाल पूछे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई पर कितने मुकद्दमे दर्ज हैं, 13 जून के बाद कितने दिन पुलिस कस्टडी में रहा. गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस का आगे का प्लान क्या है उसे कितने समय तक पंजाब में रखना है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस से लॉरेंस के सभी मामलों का हलफनामा मांगा है. इस मामले की सुनवाई 13 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को एक सिटीजन की तरह ही ट्रीट करे, चाहे जितने दिन कस्टडी में रखें लेकिन सही एक्शन होना चाहिए. बता दें कि पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नई को दिल्ली कोर्ट से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में रिमांड पर लाई थी. 13 जून के बाद उसे पंजाब की अलग-अलग जेलों में लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ईसाइयों पर कथित हमलों को लेकर राज्यों से रिपोर्ट तलब करने का गृह मंत्रालय को निर्देश

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस को फटकार लगाई. हालांकि कोर्ट ने कहा कि बिश्नोई को अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे लेकिन राज्य केवल लगातार प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकता है. न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी (Justice Ajay Rastogi) और न्यायमूर्ति बीवी नागरथा (Justice BV Nagaratha) की पीठ लॉरेंस बिश्नोई के पिता द्वारा पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई को पेश करने के लिए दिल्ली की एक अदालत द्वारा जारी ट्रांजिट रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस से सवाल पूछे हैं कि लॉरेंस बिश्नोई पर कितने मुकद्दमे दर्ज हैं, 13 जून के बाद कितने दिन पुलिस कस्टडी में रहा. गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस का आगे का प्लान क्या है उसे कितने समय तक पंजाब में रखना है. सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब पुलिस से लॉरेंस के सभी मामलों का हलफनामा मांगा है. इस मामले की सुनवाई 13 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को एक सिटीजन की तरह ही ट्रीट करे, चाहे जितने दिन कस्टडी में रखें लेकिन सही एक्शन होना चाहिए. बता दें कि पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नई को दिल्ली कोर्ट से सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मामले में रिमांड पर लाई थी. 13 जून के बाद उसे पंजाब की अलग-अलग जेलों में लाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- ईसाइयों पर कथित हमलों को लेकर राज्यों से रिपोर्ट तलब करने का गृह मंत्रालय को निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.