नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उस जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें स्वतंत्र और निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश देने की मांग की गई थी.
याचिका में कहा गया था कि चुनाव के मद्देनजर विपक्षी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जाए. याचिका में इस बात का भी जिक्र था कि टीएमसी सरकार के सत्ता में आने के बाद भाजपा के 300 से अधिक कार्यकर्ताओं और नेताओं की हत्या की गई. जनहित याचिका पुनीत कौर ढांडा ने दायर की थी, जिसे न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को अभी कई महीने बाकी हैं लेकिन तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प के कई मामले सामने आ चुके हैं.
पढ़ें- राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदान के प्रति जागरूक करने का दिन
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर भी हमला हुआ था, जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच राजनीति गरमा गई थी.