नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कंसोर्टियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शारीरिक रूप से अक्षम कोई भी छात्र आगामी साझा विधि प्रवेश परीक्षा (क्लैट) से वंचित न रहे और योग्य उम्मीदवारों को पेपर लिखने के लिए सहायक सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
कंसोर्टियम आफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की स्थापना 19 अगस्त, 2017 को देश में विधि शिक्षा के मानकों में सुधार करने और राष्ट्रीय विधि विद्यालयों के बीच बेहतर समन्वय की सुविधा के लिए की गई थी. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा की पीठ ने कहा कि किसी भी योग्य छात्र को परीक्षा में सहायक लाने से नहीं रोका जाए.
पीठ ने कहा, 'हम पहले प्रतिवादी (कंसोर्टियम) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देते हैं कि शारीरिक रूप से अक्षम कोई भी छात्र आगामी परीक्षा में प्रवेश से वंचित न रहे और दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए. क्लैट 2023 परीक्षा 18 दिसंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- नया देशव्यापी अभियान चलाने की तैयारी में कांग्रेस, 23 दिसंबर को बैठक
शीर्ष अदालत का आदेश दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता अर्नब रॉय द्वारा दायर एक याचिका पर आया. रॉय ने याचिका शारीरिक रूप से अक्षम ऐसे व्यक्तियों पर क्लैट कंसोर्टियम द्वारा लगाई गई कुछ कड़ी शर्तों के खिलाफ दायर की थी जो सहायक की सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक हैं.