नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता में दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के रूप में छह जजों की नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है.
कॉलेजियम में वरिष्ठ न्यायाधीश यू यू ललित और जस्टिस ए एम खानविलकर भी शामिल हैं. कॉलेजियम ने एक फरवरी को विचार-विमर्श के बाद यह सिफारिश की है. कॉलेजियम ने जिन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की है, उनमें पूनम ए बांबा, नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरत्ता, स्वर्ण कांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन के नाम शामिल हैं.
एक बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की एक फरवरी, 2022 को हुई एक बैठक में दिल्ली उच्च न्यायालय के लिए इन न्यायिक अधिकारियों को न्यायाधीशों के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. तीन महिला न्यायिक अधिकारी हैं जिनके नामों की सिफारिश दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के लिए की गई है. दिल्ली हाई कोर्ट में 60 न्यायाधीशों की स्वीकृत पदों के मुकाबले 30 न्यायाधीश हैं.