नई दिल्ली: एसबीआई ने शेयर बाजारों को बताया कि 2020-21 की जनवरी से मार्च की तिमाही में बैंक को 6451 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. उसने बताया कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 82613 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 81327 करोड़ रुपये थी.
समेकित रूप से बैंक का शुद्ध लाभ 56 फीसदी की वृद्धि के साथ 9549 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 6126 करोड़ रुपये था. परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में 31 मार्च 2022 तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) कम होकर सकल अग्रिम का 3.97 फीसदी रह गईं. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4.98 फीसदी थी.
शुद्ध एनपीए या फंसा कर्ज कम होकर 1.02 फीसदी रह गया जो पिछले वर्ष 1.50 फीसदी था. पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक का एकल लाभ 55 फीसदी बढ़कर 31676 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वर्ष 20410 करोड़ रुपये था. बैंक के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए 7.10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है.
यह भी पढ़ें- Inflation in India: आसमान पर पहुंची खुदरा महंगाई दर, 95 महीनों को तोड़ा रिकार्ड