ETV Bharat / bharat

Study On Mann Ki Baat : जब भी पीएम ने 'मन की बात' कार्यक्रम में किया जिक्र, गूगल पर सर्च करने लगे लोग - पीएम मोदी मन की बात

एसबीआई और आईआईएम बेंगलुरु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पसंदीदा कार्यक्रम मन की बात पर एक विशेष अध्ययन किया है. इसमें बताया गया है कि जब भी किसी योजना को लेकर पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जानकारी दी है, लोग उसके बारे में अधिक से अधिक गूगल पर सर्च करते हैं. योजना के अलावा वे यदि किसी दूसरे विषय को भी उठाते रहे हैं, तो उसके बारे में भी लोग पहले से अधिक संख्या में सर्च करते हैं.

design photo, mann ki baat ETV Bharat
डिजाइन फोटो, मन की बात
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 7:59 PM IST

नई दिल्ली : एसबीआई और आईआईएम बेंगलुरु ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम पर एक विशेष शोध किया है. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने जब भी किसी योजना को लेकर 'मन की बात' कार्यक्रम में जिक्र किया है, उसके बाद लोगों ने उन योजनाओं को लेकर गूगल पर जानकारी खंगाली है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किन-किन योजनाओं को लेकर लोगों के बीच सबसे अधिक उत्सुकता रही है.

  • Today, as #MannKiBaat completes 9 years, here is an interesting study by @TheOfficialSBI and @iimb_official which highlights some of the themes covered and their societal impact. It is amazing how we have celebrated several life journeys and collective efforts through this…

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मन की बात कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर जानकारी साझा की थी, तब लोगों ने सबसे अधिक इनके बारे में गूगल पर सर्च किया था.

इसी तरह से 2014 में पीएम मोदी ने जब योग दिवस को लेकर जानकारी दी, और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया, तो लोगों ने इसके बारे में गूगल से जानकारी जुटाई. आप इस चार्ट में देख सकते हैं, हर साल लोग कितनी उत्सुकता के साथ इसके बारे में सर्च करते हैं.

  • Yoga has never been this popular; the UN announced June 21 as the International Day of Yoga based on the concept presented by our Hon PM Thiru @narendramodi avl in September 2014.

    The popularity of yoga surged after our Hon PM’s mention of it in Dec 2014 & June 2015. (2/6) pic.twitter.com/dOC7B8xfuH

    — K.Annamalai (@annamalai_k) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खादी को लेकर पीएम मोदी काफी सकारात्मक रहे हैं. उन्होंने अपने कई भाषणों में इसका उल्लेख किया है. मन की बात में भी पीएम मोदी ने लोगों से खादी को बढ़ावा देने की अपील की थी. बल्कि उनके द्वारा उल्लेख किए जाने के बाद खादी की सेल भी बढ़ गई. आप इस चार्ट से खुद इसका विश्लेषण कर सकते हैं.

मुद्रा योजना को लेकर भी पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया है. इसमें 50 हजार रु से लेकर 10 लाख रु तक का लोन प्रदान किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. जिनका रोजगार पहले से है, वह भी इस योजना का फायदा उठाकर अपने रोजगार का विस्तार कर सकते हैं. फरवरी 2020 में पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि को लेकर जानकारी दी थी. कोविड के समय में जो कुछ हुआ, वह तो कोई भी नहीं भूल सकता है. पीएम मोदी ने जागरूकता फैलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था.

  • Taking Mahatma Gandhi’s vision forward for the use of Khadi, the mention of Khadi by our Hon PM Thiru @narendramodi avl in his Mann Ki Baat helped rise in social media coverage of Khadi, resulting in a surge in sales.

    The metrics speak for themselves! (3/6) pic.twitter.com/1RelxpdAjT

    — K.Annamalai (@annamalai_k) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभी हाल ही में जी 20 में मिलेट को लेकर खूब चर्चा हुई थी. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया है. जिस दिन पीएम मोदी ने मिलेट को लेकर मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया था, उसके बाद लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने लगे.

  • Millet got phenomenal traction after its mention in various Mann Ki Baat programmes.

    One of the most significant impacts of Mann Ki Baat was the lowest average panic index between 2020-2022 thru our Hon PM Thiru @narendramodi avl’s consistent positive communication to the… pic.twitter.com/BGtlXXK6Xf

    — K.Annamalai (@annamalai_k) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीएम द्वारा जिक्र किए जाने के बाद स्वामी विवेकानंद के बारे में भी लोग जनकारी प्राप्त करने लगे. बल्कि एक चौथाई अधिक लोग उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे. आप स्टेच्यू को यूनिटी पर जाने वाले लोगों के आंकड़ों में होता हुआ इजाफा को देख सकते हैं. क्योंकि पीएम मोदी ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों का उल्लेख करते रहते हैं.

ये भी पढे़ं : PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक

नई दिल्ली : एसबीआई और आईआईएम बेंगलुरु ने रेडियो पर प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम पर एक विशेष शोध किया है. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने जब भी किसी योजना को लेकर 'मन की बात' कार्यक्रम में जिक्र किया है, उसके बाद लोगों ने उन योजनाओं को लेकर गूगल पर जानकारी खंगाली है. आइए इन पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि किन-किन योजनाओं को लेकर लोगों के बीच सबसे अधिक उत्सुकता रही है.

  • Today, as #MannKiBaat completes 9 years, here is an interesting study by @TheOfficialSBI and @iimb_official which highlights some of the themes covered and their societal impact. It is amazing how we have celebrated several life journeys and collective efforts through this…

    — Narendra Modi (@narendramodi) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब मन की बात कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सुकन्या समृद्धि योजना को लेकर जानकारी साझा की थी, तब लोगों ने सबसे अधिक इनके बारे में गूगल पर सर्च किया था.

इसी तरह से 2014 में पीएम मोदी ने जब योग दिवस को लेकर जानकारी दी, और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया, तो लोगों ने इसके बारे में गूगल से जानकारी जुटाई. आप इस चार्ट में देख सकते हैं, हर साल लोग कितनी उत्सुकता के साथ इसके बारे में सर्च करते हैं.

  • Yoga has never been this popular; the UN announced June 21 as the International Day of Yoga based on the concept presented by our Hon PM Thiru @narendramodi avl in September 2014.

    The popularity of yoga surged after our Hon PM’s mention of it in Dec 2014 & June 2015. (2/6) pic.twitter.com/dOC7B8xfuH

    — K.Annamalai (@annamalai_k) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खादी को लेकर पीएम मोदी काफी सकारात्मक रहे हैं. उन्होंने अपने कई भाषणों में इसका उल्लेख किया है. मन की बात में भी पीएम मोदी ने लोगों से खादी को बढ़ावा देने की अपील की थी. बल्कि उनके द्वारा उल्लेख किए जाने के बाद खादी की सेल भी बढ़ गई. आप इस चार्ट से खुद इसका विश्लेषण कर सकते हैं.

मुद्रा योजना को लेकर भी पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में जिक्र किया है. इसमें 50 हजार रु से लेकर 10 लाख रु तक का लोन प्रदान किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है. जिनका रोजगार पहले से है, वह भी इस योजना का फायदा उठाकर अपने रोजगार का विस्तार कर सकते हैं. फरवरी 2020 में पीएम मोदी ने पीएम स्वनिधि को लेकर जानकारी दी थी. कोविड के समय में जो कुछ हुआ, वह तो कोई भी नहीं भूल सकता है. पीएम मोदी ने जागरूकता फैलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था.

  • Taking Mahatma Gandhi’s vision forward for the use of Khadi, the mention of Khadi by our Hon PM Thiru @narendramodi avl in his Mann Ki Baat helped rise in social media coverage of Khadi, resulting in a surge in sales.

    The metrics speak for themselves! (3/6) pic.twitter.com/1RelxpdAjT

    — K.Annamalai (@annamalai_k) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभी हाल ही में जी 20 में मिलेट को लेकर खूब चर्चा हुई थी. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया है. जिस दिन पीएम मोदी ने मिलेट को लेकर मन की बात कार्यक्रम में उल्लेख किया था, उसके बाद लोग इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने लगे.

  • Millet got phenomenal traction after its mention in various Mann Ki Baat programmes.

    One of the most significant impacts of Mann Ki Baat was the lowest average panic index between 2020-2022 thru our Hon PM Thiru @narendramodi avl’s consistent positive communication to the… pic.twitter.com/BGtlXXK6Xf

    — K.Annamalai (@annamalai_k) October 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पीएम द्वारा जिक्र किए जाने के बाद स्वामी विवेकानंद के बारे में भी लोग जनकारी प्राप्त करने लगे. बल्कि एक चौथाई अधिक लोग उनके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते थे. आप स्टेच्यू को यूनिटी पर जाने वाले लोगों के आंकड़ों में होता हुआ इजाफा को देख सकते हैं. क्योंकि पीएम मोदी ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जगहों का उल्लेख करते रहते हैं.

ये भी पढे़ं : PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने कहा- मिशन चंद्रयान नए भारत की भावना का प्रतीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.