ETV Bharat / bharat

सावन के मौके पर इन मंत्रों और पूजन विधि से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए अभिषेक के सही तरीके

श्रावन मास 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह मास भगवान शिवजी की समर्पित है. भगवान शिव की पूजा करने के लिए यह मास बहुत महत्वपूर्ण है. सावन के सभी सोमवार को भगवान शिवजी की पूजा और अभिषेक करने से सुखों की प्राप्ति होती है.

sawan somwar
sawan somwar
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:02 AM IST

Updated : Jul 1, 2023, 12:55 PM IST

वाराणसी: सनातन धर्म में भगवान शिवजी की महिमा अनन्त है. इनके शिवालय सर्वत्र प्रतिष्ठित हैं, जिनके दर्शनमात्र से अलौकिक शांति मिलती है. सर्वप्रिय मनभावन श्रावण मास का शुभारम्भ मंगलवार (4 जुलाई) से हो रहा है. यह माह भगवान शिवजी को समर्पित है. ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि धर्मशास्त्रों के अनुसार, तैंतीस कोटि देवी-देवताओं में भगवान शिवजी ही देवाधिदेव महादेव की उपमा से अलंकृत हैं. ब्रह्मा, विष्णु, महेश त्रिमूर्ति में शिव सम्पूर्ण सृष्टि के पालनहार एवं मृत्यु हरने वाले देवता माने गए हैं. इनके दर्शन, पूजन, अर्चना एवं व्रत से जीवन में अभीष्ट की प्राप्ति के साथ सर्वसंकटों का निवारण भी होता है.

उन्होंने बताया कि भगवान शिवजी की अर्चना के लिए श्रावण मास अतिविशिष्ट माना गया है. शिवजी की महिमा में मास के सभी सोमवार और त्रयोदशी एवं चतुर्दशी तिथि के दिन व्रत उपवास रखकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए. श्रावण मास में भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक करके समस्त सुखों की प्राप्ति की जा सकती है. शिवपूजा से भक्तों के समस्त कष्ट एवं अकाल मृत्यु के भय का निवारण होता है. श्रावण मास में कांवड़ चढ़ाने की परम्परा है. शिवभक्त सैकड़ों किमी यात्रा करके भगवान शिवजी का अभिषेक करते हैं. इस वर्ष पुरुषोत्तम (अधिक) मास पड़ने के कारण श्रावण दो मास का (4 जुलाई, मंगलवार से 31 अगस्त, गुरुवार तक) रहेगा.

शिवपुराण में वर्णित मंत्र
शिवपुराण में वर्णित मंत्र

भगवान शिव ऐसे होंगे प्रसन्न

ज्योतिषविद विमल जैन ने बताया कि भक्तों को शिवकृपा प्राप्त करने के लिए प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान, ध्यान से निवृत्त होने के पश्चात व्रत का संकल्प लेना चाहिए. सायंकाल प्रदोष काल में भगवान शिवजी की पंचोपचार, दशोपचार या षोडशोपचार पूजा करनी चाहिए. भगवान शिवजी को प्रिय धतूरा, बेलपत्र, मदार की माला, भांग, ऋतुफल, दूध, दही, चीनी, मिश्री, मिष्ठान्न आदि अर्पित करना चाहिए. भगवान शिवजी की महिमा, यश व गुणगान में शिव मंत्र, शिव स्तोत्र, शिव चालीसा, शिव सहस्रनाम एवं शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

सावन सोमवार
सावन सोमवार

श्रावण मास में शिवजी की प्रसन्नता के लिए किए जानेवाले व्रत

प्रदोष व्रत- 15 जुलाई व 30 जुलाई, 13 अगस्त व 28 अगस्त को रखा जाएगा

मास शिवरात्रि- 15 जुलाई, शनिवार तथा 14 अगस्त, सोमवार को पड़ रही. इस दिन श्रद्धालु शिवभक्त शिवजी का दर्शन-पूजन करके लाभान्वित होंगे.

हरियाली अमावस्या- 17 जुलाई, सोमवार

हरियाली तीज- 19 अगस्त, शनिवार को पड़ेंगे.

श्रावण मास में होगी विशिष्ट कामनाओं की पूर्ति

शिवभक्ति की कामना के लिए गंगाजल से अभिषेक. आरोग्य सुख एवं व्याधियों की निवृत्ति के लिए श्रीमहामृत्युंजय मंत्र का जप. आर्थिक समृद्धि के लिए, दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र के पाठ के साथ हो शिवजी का गन्ने के रस से अभिषेक. कुंवारी कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति के लिए श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार का व्रत. संतान सुख के लिए शिवजी का दूध से अभिषेक सोमवार, प्रदोष एवं शिव चतुर्दशी व्रत रखना विशेष फलदायी रहता है.

जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प योग हो, उन्हें नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करके नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. जन्मकुंडली के मुताबिक, जिन्हें ग्रह विशेष की महादशा, अन्तरदशा और प्रत्यन्तर दशा का उत्तम फल प्राप्त न हो रहा हो या जिन्हें शनिग्रह की साढ़ेसाती या अढ़या हो, उन्हें श्रावण मास में विधि विधानपूर्वक व्रत उपवास रखकर भगवान शिवजी की पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त करनी चाहिए. काशी में करें द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पाएँ शिवजी की विशेष कृपा पानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kokila Vrat 2023 : ऐसे रखें कोकिला व्रत, जानें व्रत से जुड़ी खास बातें

वाराणसी: सनातन धर्म में भगवान शिवजी की महिमा अनन्त है. इनके शिवालय सर्वत्र प्रतिष्ठित हैं, जिनके दर्शनमात्र से अलौकिक शांति मिलती है. सर्वप्रिय मनभावन श्रावण मास का शुभारम्भ मंगलवार (4 जुलाई) से हो रहा है. यह माह भगवान शिवजी को समर्पित है. ज्योतिषाचार्य विमल जैन ने बताया कि धर्मशास्त्रों के अनुसार, तैंतीस कोटि देवी-देवताओं में भगवान शिवजी ही देवाधिदेव महादेव की उपमा से अलंकृत हैं. ब्रह्मा, विष्णु, महेश त्रिमूर्ति में शिव सम्पूर्ण सृष्टि के पालनहार एवं मृत्यु हरने वाले देवता माने गए हैं. इनके दर्शन, पूजन, अर्चना एवं व्रत से जीवन में अभीष्ट की प्राप्ति के साथ सर्वसंकटों का निवारण भी होता है.

उन्होंने बताया कि भगवान शिवजी की अर्चना के लिए श्रावण मास अतिविशिष्ट माना गया है. शिवजी की महिमा में मास के सभी सोमवार और त्रयोदशी एवं चतुर्दशी तिथि के दिन व्रत उपवास रखकर पूजा-अर्चना करनी चाहिए. श्रावण मास में भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक करके समस्त सुखों की प्राप्ति की जा सकती है. शिवपूजा से भक्तों के समस्त कष्ट एवं अकाल मृत्यु के भय का निवारण होता है. श्रावण मास में कांवड़ चढ़ाने की परम्परा है. शिवभक्त सैकड़ों किमी यात्रा करके भगवान शिवजी का अभिषेक करते हैं. इस वर्ष पुरुषोत्तम (अधिक) मास पड़ने के कारण श्रावण दो मास का (4 जुलाई, मंगलवार से 31 अगस्त, गुरुवार तक) रहेगा.

शिवपुराण में वर्णित मंत्र
शिवपुराण में वर्णित मंत्र

भगवान शिव ऐसे होंगे प्रसन्न

ज्योतिषविद विमल जैन ने बताया कि भक्तों को शिवकृपा प्राप्त करने के लिए प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नान, ध्यान से निवृत्त होने के पश्चात व्रत का संकल्प लेना चाहिए. सायंकाल प्रदोष काल में भगवान शिवजी की पंचोपचार, दशोपचार या षोडशोपचार पूजा करनी चाहिए. भगवान शिवजी को प्रिय धतूरा, बेलपत्र, मदार की माला, भांग, ऋतुफल, दूध, दही, चीनी, मिश्री, मिष्ठान्न आदि अर्पित करना चाहिए. भगवान शिवजी की महिमा, यश व गुणगान में शिव मंत्र, शिव स्तोत्र, शिव चालीसा, शिव सहस्रनाम एवं शिव महिम्न स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

सावन सोमवार
सावन सोमवार

श्रावण मास में शिवजी की प्रसन्नता के लिए किए जानेवाले व्रत

प्रदोष व्रत- 15 जुलाई व 30 जुलाई, 13 अगस्त व 28 अगस्त को रखा जाएगा

मास शिवरात्रि- 15 जुलाई, शनिवार तथा 14 अगस्त, सोमवार को पड़ रही. इस दिन श्रद्धालु शिवभक्त शिवजी का दर्शन-पूजन करके लाभान्वित होंगे.

हरियाली अमावस्या- 17 जुलाई, सोमवार

हरियाली तीज- 19 अगस्त, शनिवार को पड़ेंगे.

श्रावण मास में होगी विशिष्ट कामनाओं की पूर्ति

शिवभक्ति की कामना के लिए गंगाजल से अभिषेक. आरोग्य सुख एवं व्याधियों की निवृत्ति के लिए श्रीमहामृत्युंजय मंत्र का जप. आर्थिक समृद्धि के लिए, दारिद्रयदहन शिवस्तोत्र के पाठ के साथ हो शिवजी का गन्ने के रस से अभिषेक. कुंवारी कन्याओं को उत्तम वर की प्राप्ति के लिए श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार का व्रत. संतान सुख के लिए शिवजी का दूध से अभिषेक सोमवार, प्रदोष एवं शिव चतुर्दशी व्रत रखना विशेष फलदायी रहता है.

जिन जातकों की कुंडली में कालसर्प योग हो, उन्हें नाग पंचमी 21 अगस्त सोमवार के दिन शिवजी की पूजा करके नाग-नागिन का जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. जन्मकुंडली के मुताबिक, जिन्हें ग्रह विशेष की महादशा, अन्तरदशा और प्रत्यन्तर दशा का उत्तम फल प्राप्त न हो रहा हो या जिन्हें शनिग्रह की साढ़ेसाती या अढ़या हो, उन्हें श्रावण मास में विधि विधानपूर्वक व्रत उपवास रखकर भगवान शिवजी की पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त करनी चाहिए. काशी में करें द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, पाएँ शिवजी की विशेष कृपा पानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Kokila Vrat 2023 : ऐसे रखें कोकिला व्रत, जानें व्रत से जुड़ी खास बातें

Last Updated : Jul 1, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.