नई दिल्ली : सावन का सोमवार शिवभक्तों के लिए खास माना जाता है. वैसे तो सावन माह में हर साल केवल 4 या 5 सोमवार ही पड़ते थे. लेकिन अबकी बार अधिकमास के कारण लगभग 2 महीने तक सावन का महीना चलेगा. ऐसे में इस बार कुल सावन के 8 सोमवार पड़ने वाले हैं. सावन के सोमवार का व्रत रहने वाले लोगों को अबकी बार 8 दिन सोमवार का व्रत रखना होगा. सावन की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो गई है और यह महीना 31 अगस्त 2023 को खत्म होगा.
![Sawan 2023 Sawan Somvar Vrat Plan and Benefits](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/18938130_sawan-somvar-vrat1.jpg)
इस बार सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को पड़ रहा है. ऐसे में सावन के पहले सोमवार का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा. सावन महीने में सोमवार का दिन तो भगवान शिव की पूजा के लिए समर्पित दिन है. इसीलिए मास के प्रथम सोमवार से सोलह सोमवार तक व्रत का संकल्प भी लिया जाता है. कुछ लोग अपनी कुछ खास मन्नतों की पूर्ति के लिए यह संकल्प लेते हैं. वे लोग श्रावण मास के पहले सोमवार से अपना व्रत शुरू करते हुए कुल 16 सोमवार व्रत रखकर फिर उस व्रत का उद्यापन कर देते हैं.
अबकी बार सावन महीने में कुल 8 सोमवार पड़ने वाले हैं. सावन में सोमवार का व्रत रखने वाले लोगों को सावन के 8 सोमवार का व्रत करना होगा. इस साल सावन के चार सोमवार जुलाई में तो वहीं 4 सोमवार अगस्त महीने में पड़ेंगे. जुलाई महीने का पहला सोमवार 10 जुलाई को, तो दूसरा सोमवार 17 जुलाई को, तीसरा सोमवार 24 जुलाई को और चौथा सोमवार 31 जुलाई को पड़ेगा.
![Sawan 2023 Sawan Somvar Vrat Plan and Benefits](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-07-2023/18938130_sawan-somvar-vrat.jpg)
वहीं अगर अगस्त महीने में पड़ने वाले सोमवार की बात की जाए तो पहला सोमवार 7 अगस्त को होगा. वहीं दूसरा सोमवार 14 अगस्त को, तीसरा सोमवार 21 अगस्त को और चौथा सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.
सोमवार का व्रत के फायदे
हमारे धर्म में ऐसी मान्यता है कि सोमवार के दिन व्रत करने से भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है और व्यक्ति के पापों का सर्वनाश होता जाता है. सोमवार का व्रत करने से भगवान भोले नाथ जाने-अनजाने में हुई ऐसी गलतियों को भी माफ कर देते हैं, जिनका व्यक्ति प्रायश्चित करना चाहता है. गलतियों का इसी जीवन में प्रायश्चित करने का यह व्रत खास मौका देता है.