ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर, आज आ सकते हैं 10 हजार केस: सत्येंद्र जैन - दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में 10 हजार केस आ सकते हैं. दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.

1
1
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं. वहीं जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.

सत्येंद्र जैन ने कोरोना को लेकर कही बड़ी बात...


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे COVID रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दें. सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं.

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.37 फीसदी हो गई थी. वहीं आज सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. दिल्ली में आज कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं. मंगलवार के आंकडों के मुताबिक, दिल्ली में 14 हजार 889 एक्टिव मरीज हैं.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बस सतर्क रहने की जरूरत है. सर्दी-खांसी से घबराकर अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने अस्पतालों में बेड को लेकर बताया कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित करने के आदेश दे दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित मरीजों के लिए बेड में से केवल दो से पांच फीसदी पर ही मरीज भर्ती हैं. जीटीबी अस्पताल में 650 में 20 पर मरीज भर्ती हैं. एलएनजेपी अस्पताल में भी करीब 20 मरीज भर्ती हैं. अभी दिल्ली में 531 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से आठ लोग बाहर से आए हुए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना के नए केस रोजाना बढ़ रहे हैं. आज दिल्ली में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं. वहीं जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. COVID-19 की तीसरी लहर शुरू हो गई है और दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर आ चुकी है.

सत्येंद्र जैन ने कोरोना को लेकर कही बड़ी बात...


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे COVID रोगियों के लिए आरक्षित बिस्तरों की संख्या को उनकी क्षमता के 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दें. सरकारी अस्पतालों में लगभग 2% बेड भरे हुए हैं.

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 5,481 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 8.37 फीसदी हो गई थी. वहीं आज सत्येंद्र जैन ने बताया कि संक्रमण दर बढ़कर 10 फीसदी तक हो सकती है. दिल्ली में आज कोरोना के 10 हजार केस आ सकते हैं. मंगलवार के आंकडों के मुताबिक, दिल्ली में 14 हजार 889 एक्टिव मरीज हैं.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बस सतर्क रहने की जरूरत है. सर्दी-खांसी से घबराकर अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है. वहीं उन्होंने अस्पतालों में बेड को लेकर बताया कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल में 10 फीसदी से बढ़ाकर 40 फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित करने के आदेश दे दिए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित मरीजों के लिए बेड में से केवल दो से पांच फीसदी पर ही मरीज भर्ती हैं. जीटीबी अस्पताल में 650 में 20 पर मरीज भर्ती हैं. एलएनजेपी अस्पताल में भी करीब 20 मरीज भर्ती हैं. अभी दिल्ली में 531 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से आठ लोग बाहर से आए हुए हैं.

Last Updated : Jan 5, 2022, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.