नई दिल्ली: फिल्म एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन मामले की दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रविवार रात पुलिस बिजनेसमैन विकास मालू के फार्म हाउस पर भी गई थी. इसी फार्म हाउस में होली की पार्टी हई थी, जिसमें कौशिक की रात में मौत हो गई थी. हालांकि, उनके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात कही जा रही है, लेकिन विकास की पत्नी सान्वी ने अपने पति पर ही सनसनीखेज आरोप लगा दिया है. इसके बाद विकास अब सामने आ गए हैं.
उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि सतीश 30 साल पुराने दोस्त थे. घरेलू संबंध भी था. सारे आरोप बेबुनियाद हैं. झूठे हैं. मनगढ़ंत हैं. साजिश के तहत अभी इस मुद्दे को उछाला जा रहा है, क्योंकि अब वह मेरे साथ नहीं है. इसलिए वह अभी मौका देखकर अपना फायदा उठाना चाह रही है. 15 करोड़ रुपए की बात भी झूठ है.
परिवार से दोबारा मिलने जाएंगेः मालू ने कहा है कि जब सतीश कौशिक की रात में तबीयत खराब हुई थी, उसके मैनेजर उन्हें लेकर हॉस्पिटल गए. मैं भी 10 मिनट बाद वहां पहुंच गया था. सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार में मुंबई भी गए थे. वहां फैमिली वालों से मुलाकात की और वापस आ गए, क्योंकि अभी वहां समय नहीं था, इसलिए वहां रुके नहीं. जैसे ही घरवाले फ्री हो जाएंगे, दोबारा वहां उनसे मिलने जाएंगे.
पार्टी में नहीं आया था दाऊद का बेटाः उन्होंने आगे कहा कि जो बात कही जा रही है कि होली की पार्टी में दाऊद का बेटा भी आया था, वह गलत है. पूरी सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है. पुलिस ने जांच की है. घटना के बाद भी पूछताछ की थी. हमने सारी बातें बताई और आगे भी पूछताछ होती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं. मैं कहीं गया नहीं हूं. मैं यहीं दिल्ली में हूं. सतीश कौशिक के साथ हमारा गहरा सम्बंध था.
बेवजह आरोप लगा रहीः मालू ने कहा कि दूसरी पत्नी यह आरोप जानबूझकर लगा रही है, क्योंकि पिछले साल जून में हमने बड़ी रकम देने से मना कर दिया था. उसके बाद से बेवजह का आरोप लगा रही है. संयोग से होली के दिन यह दुखद हादसा हो गया तो उसको देखकर वह अपना फायदा उठाना चाह रही है. उसके किसी भी आरोप में दम नहीं है, ना ही कोई ऐसी बात है.