जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत शनिवार से 10 जुलाई तक राजस्थान के प्रवास पर (Mohan Bhagwat Rajasthan visit) रहेंगे. डॉक्टर भागवत शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. यहां क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, क्षेत्र संघचालक डॉ रमेश अग्रवाल ने स्वागत किया. रेलवे स्टेशन से रवाना होकर भागवत भारती भवन पहुंचे.
कार्यक्रम के अनुसार डॉक्टर मोहन भागवत चूरू में रात्रि विश्राम करेंगे. 3 जुलाई को सुबह 9 बजे चूरू से रतनगढ़ पहुंचेंगे और सुबह 10 से 12 बजे तक रतनगढ़ गोल्छा ज्ञान मंदिर में तेरापंथ संघ के आचार्य महाश्रमण से वार्ता करेंगे. इसी प्रकार दोपहर 12 बजे रतनगढ़ से चूरू के लिए प्रस्थान कर चूरू में ही रात्रि विश्राम करेंगे. अगले दिन 4 से 10 जुलाई तक झुंझुनू में रहेंगे और अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक में शामिल (Bhagwat to attend RSS meeting in Jhunjhunu) होंगे. प्रांत प्रचारक मुख्य बैठक 7 से 9 जुलाई तक रहेगी. बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक अपेक्षित रहेंगे.
पढ़ें: RSS की प्रांत प्रचारक बैठक 7 जुलाई से होगी झुंझुनू में, मोहन भागवत समेत कई संघ पदाधिकारी होंगे शामिल
डॉ. रमेश ने बताया कि प्रांत प्रचारक बैठक में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले सहित सभी सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार व रामदत्त शामिल होंगे. बैठक में संघ के सभी कार्य विभाग प्रमुख व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के प्रचारक सदस्य और विविध क्षेत्र के कुछ अखिल भारतीय स्तर के संगठन मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक संगठन संबंधित विषयों पर केंद्रित रहती है. इसमें संघ के प्रशिक्षण वर्ग- 'संघ शिक्षा वर्ग' के वृत्त एवं समीक्षा, आगामी वर्ष की कार्ययोजना, प्रवास योजनाओं आदि विषयों पर में चर्चा होगी. साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार-विमर्श होगा.