नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India international trade fair) चल रहा है. इस ट्रेड फेयर में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश के पवेलियन में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत आजमगढ़ से डेढ़ लाख की साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
वहीं, इस साड़ी की खासियत को लेकर आजमगढ़ से आए मोहम्मद ताबिश से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया कि उनके पास दो लाख रुपये तक की कीमत की सिल्क साड़ी उपलब्ध है, जो कि प्योर सिल्क की है. इस पर गोल्डन वाटर जरी का काम किया हुआ है. इस साड़ी को बनाने में 3 माह का समय लगता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस साड़ी को दो दशक तक एक्सपीरियंस रखने वाला कारीगर ही बना पाता है.
ये भी पढ़ें- क्या कभी आपने खाया है बांस का अचार, ट्रेड फेयर में मिल रहा bamboo pickle
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिल रही ऑटोमेटिक आटा चक्की, चंद मिनटों में निकालें शुद्ध आटा
इसके अलावा मोहम्मद ताबिश ने कहा कि उनके यहां बनी साड़ियां फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी को खूब पसंद है. उन्होंने कहा कि कई और अभिनेत्रियां भी उनके द्वारा बनाई गई साड़ी पहन चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 195 रुपये से साड़ी बनाने की शुरुआत होती है और दो लाख रुपये तक की साड़ी बनाते हैं. साथ ही कहा कि ट्रेड फेयर में लोगों को साड़ियां खूब पसंद आ रही हैं. बड़ी संख्या में लोग फिलहाल साड़ी के लिए बुकिंग करवा रहे हैं.