ETV Bharat / bharat

30 साल तक मौनव्रत का तप हुआ सफल, राम मंदिर के उद्घाटन का मिला न्योता, भगवान के नाम से टूटेगा व्रत - Ayodha Shri ram Temple

Saraswati Devi vow of silence. 30 सालों से मौन साधना में लीन धनबाद की सरस्वती देवी को अयोध्या आने का निमंत्रण मिला है, वे भगवान श्री राम नाम से अपना मौन व्रत तोड़ेंगी. इसे लेकर उनके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

Saraswati Devi vow of silence
Saraswati Devi vow of silence
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 7, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Jan 7, 2024, 6:42 PM IST

सरस्वती देवी के मौनव्रत के बारे में जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: 30 साल की लंबी तपस्या, एक ऐसी प्रतिज्ञा जिसका पालन करना बहुत कठिन था, लेकिन एक बार जो ठान लिया तो बस ठान लिया. तपस्या कठिन थी इसलिए भगवान को प्रार्थना स्वीकार करनी पड़ी. ये कहानी है धनबाद की रहने वाली सरस्वती देवी की.

22 जनवरी को सरस्वती देवी के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों की मनोकामना भी पूरी होने जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण की कामना से सरस्वती देवी पिछले 30 वर्षों से मौनव्रत पर रही हैं. उनका प्रण था कि जिस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनेगा, उस दिन वह अपना मौन तोड़ेंगी.

परिवार में खुशी का माहौल: दरअसल, 1990 के दशक में देशभर में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन जोरों पर था. इसी दौरान झारखंड के धनबाद की रहने वाली सरस्वती देवी ने न सिर्फ मंदिर निर्माण का सपना देखा, बल्कि मंदिर निर्माण के लिए कठिन तपस्या भी की. अब उनकी मौन साधना की तपस्या सफल हो गई है. उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके बेटे तीस साल बाद अपनी मां से बेटा शब्द सुनने को उत्सुक हैं.

अयोध्या आने का मिला निमंत्रण: 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरस्वती देवी को भी आमंत्रित किया गया है. वह सोमवार को ही अयोध्या के लिए रवाना होंगी. जहां तीस साल बाद वह अपनी मौन साधना तोड़ेंगी. वह श्री राम वचन कहकर अपना व्रत खोलेंगी.

कागज पर लिख जताई अपनी खुशी: धनबाद के करमटांड़ निवासी 85 वर्षीय सरस्वती देवी ने मौन साधना के दौरान ही चार धाम की यात्रा की. उन्होंने अयोध्या, काशी, मथुरा, तिरूपति बालाजी, सोमनाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथधाम के दर्शन किये. अपना जीवन भगवान राम के चरणों में समर्पित करने वाली सरस्वती देवी ने इन वर्षों में अपना अधिकांश समय अयोध्या में बिताया. श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिलने पर वह बेहद खुश हैं और लिखती हैं, 'मेरा जीवन पूर्ण हो गया, रामलला ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया है. मेरी तपस्या और साधना सफल हुई. 30 साल बाद मेरा मौन व्रत 'राम नाम' से टूटेगा. उन्होंने कागज पर लिखा है कि पीएम मोदी अयोध्या के दशरथ हैं और योगी वशिष्ठ हैं.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा के गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य को मिला अयोध्या आने का आमंत्रण, जानिए आचार्य ने क्या कहा

यह भी पढ़ें: Video: अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले कोडरमा और गिरिडीह के युवक

यह भी पढ़ें: साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकला ओडिशा का रामभक्त रश्मि रंजन साहू, लोगों को दे रहा है खास संदेश

सरस्वती देवी के मौनव्रत के बारे में जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबाद: 30 साल की लंबी तपस्या, एक ऐसी प्रतिज्ञा जिसका पालन करना बहुत कठिन था, लेकिन एक बार जो ठान लिया तो बस ठान लिया. तपस्या कठिन थी इसलिए भगवान को प्रार्थना स्वीकार करनी पड़ी. ये कहानी है धनबाद की रहने वाली सरस्वती देवी की.

22 जनवरी को सरस्वती देवी के साथ-साथ करोड़ों भारतीयों की मनोकामना भी पूरी होने जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इस मंदिर के निर्माण की कामना से सरस्वती देवी पिछले 30 वर्षों से मौनव्रत पर रही हैं. उनका प्रण था कि जिस दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनेगा, उस दिन वह अपना मौन तोड़ेंगी.

परिवार में खुशी का माहौल: दरअसल, 1990 के दशक में देशभर में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर आंदोलन जोरों पर था. इसी दौरान झारखंड के धनबाद की रहने वाली सरस्वती देवी ने न सिर्फ मंदिर निर्माण का सपना देखा, बल्कि मंदिर निर्माण के लिए कठिन तपस्या भी की. अब उनकी मौन साधना की तपस्या सफल हो गई है. उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके बेटे तीस साल बाद अपनी मां से बेटा शब्द सुनने को उत्सुक हैं.

अयोध्या आने का मिला निमंत्रण: 22 जनवरी को रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरस्वती देवी को भी आमंत्रित किया गया है. वह सोमवार को ही अयोध्या के लिए रवाना होंगी. जहां तीस साल बाद वह अपनी मौन साधना तोड़ेंगी. वह श्री राम वचन कहकर अपना व्रत खोलेंगी.

कागज पर लिख जताई अपनी खुशी: धनबाद के करमटांड़ निवासी 85 वर्षीय सरस्वती देवी ने मौन साधना के दौरान ही चार धाम की यात्रा की. उन्होंने अयोध्या, काशी, मथुरा, तिरूपति बालाजी, सोमनाथ मंदिर, बाबा बैद्यनाथधाम के दर्शन किये. अपना जीवन भगवान राम के चरणों में समर्पित करने वाली सरस्वती देवी ने इन वर्षों में अपना अधिकांश समय अयोध्या में बिताया. श्रीराम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण मिलने पर वह बेहद खुश हैं और लिखती हैं, 'मेरा जीवन पूर्ण हो गया, रामलला ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के लिए बुलाया है. मेरी तपस्या और साधना सफल हुई. 30 साल बाद मेरा मौन व्रत 'राम नाम' से टूटेगा. उन्होंने कागज पर लिखा है कि पीएम मोदी अयोध्या के दशरथ हैं और योगी वशिष्ठ हैं.

यह भी पढ़ें: लोहरदगा के गुरुकुल शांति आश्रम के आचार्य को मिला अयोध्या आने का आमंत्रण, जानिए आचार्य ने क्या कहा

यह भी पढ़ें: Video: अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले कोडरमा और गिरिडीह के युवक

यह भी पढ़ें: साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकला ओडिशा का रामभक्त रश्मि रंजन साहू, लोगों को दे रहा है खास संदेश

Last Updated : Jan 7, 2024, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.