नई दिल्ली : कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पार्टी नेता एवं सांसद संतोख सिंह चौधरी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. पार्टी ने दिवंगत नेता के सम्मान में यात्रा 24 घंटे के लिए रोक दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि दो बार सांसद रहे चौधरी जलंधर के फिल्लौर में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में भाग लेते समय बेहोश हो गए थे. यात्रा में मौजूद रहे बाजवा ने बताया कि चौधरी को एम्बुलेंस के जरिए फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
चौधरी के निधन से संगठन को बड़ा झटका : खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चौधरी का निधन संगठन के लिए एक बड़ा झटका है. खड़गे ने ट्वीट किया, "हमारे सांसद श्री संतोख सिंह चौधरी के असामयिक निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. उनका जाना पार्टी और संगठन के लिए एक बड़ा झटका है. मेरी संवेदनाएं दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों, मित्रों और समर्थकों के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें."
उनके निधन से स्तब्ध हूं : राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने शनिवार सुबह यात्रा के दौरान चौधरी के उनके साथ चलने की तस्वीरें साझा कीं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "श्री संतोख सिंह चौधरी जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. वह जमीन से जुड़े परिश्रमी नेता, एक नेक इंसान और कांग्रेस परिवार के मजबूत स्तंभ थे, जिन्होंने युवा कांग्रेस से सांसद तक अपना जीवन जनसेवा को समर्पित किया. शोकसंतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं."
प्रियंका और जयराम रमेश ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी चौधरी के निधन पर शोक व्यक्त किया. वाड्रा ने कहा, "जलंधर से सांसद संतोख सिंह चौधरी जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा. संतोख सिंह जी कांग्रेस विचारधारा के लिए समर्पित नेता एवं सच्चे जनसेवक थे. उनके निधन से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक अपूरणीय क्षति हुई है." अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चौधरी का 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शनिवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं."
पीएम नरेंद्र मोदी का शोक व्यक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलंधर से कांग्रेस के सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर शनिवार को शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि सिंह को पंजाब के लोगों की सेवा के लिए हमेशा याद रखा जाएगा. मोदी ने ट्वीट किया, "सांसद संतोख सिंह चौधरी जी के निधन से बहुत दुख हुआ. उन्हें पंजाब के लोगों की सेवा करने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा याद किया जाएगा." उन्होंने कहा, "सिंह के परिवार और उनके समर्थकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति."
बता दें कि चौधरी का 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को निधन हो गया. वह 76 वर्ष के थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने बताया कि दो बार सांसद रहे चौधरी जलंधर के फिल्लौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली पदयात्रा में भाग लेते समय बेहोश हो गए थे. यात्रा में मौजूद रहे बाजवा ने बताया कि चौधरी को एम्बुलेंस के जरिए फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
(पीटीआई-भाषा)