संतकबीरनगर : जिला जेल में कांस्टेबल देवेश मिश्रा की पत्नी अर्चना त्रिपाठी रातों-रात करोड़ पति बन गई हैं. एक गेमिंग एप ने अर्चना की किस्मत बदल दी है. अर्चना ने एप के माध्यम से आईपीएल मैच पर सट्टा लगाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं. इसके साथ ही अर्चना को बोनस में एक बुलेट और एक आईफोन भी मिला है. अर्चना त्रिपाठी के परिवारजनों में खुशी की लहर है. अर्चना त्रिपाठी मूलरूप से देवरिया की रहने वाली हैं, जो इस समय पति के साथ संतकबीर नगर में रही हैं.
खुशी का ठिकाना नहीं : जानकारी के मुताबिक अर्चना त्रिपाठी 2022 आईपीएल सीजन से गेमिंग एप पर अपनी टीम बनाने बनाकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है. इसके अलावा उन्हें बोनस के रूप में एक आईफोन और रायल इनफिल्ड बुलेट भी मिली है. रविवार को जैसे ही अर्चना को इनाम जीतने की जानकारी हुई तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अर्चना को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका नसीब इस कदर साथ देगा. बहरहाल अर्चना अचानक करोड़पति बन गई हैं.
फोन पर मिल रहे बधाई संदेश : अर्चना त्रिपाठी के एक करोड़ जीतने के बाद से परिवार में खुशी की लहर है. आसपास के लोग फोन कर बधाई दे रहे हैं. दरअसल, अर्चना ने 2022 में आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने की शुरुआत की थी. इस दौरान कुछ रुपये लगाकर हजारों की रकम जब अकाउंट में आई तो हौसला बढ़ गया. अर्चना बताती हैं कि मुझे इतनी बड़ी रकम जीतने की उम्मीद नहीं थी. हालांकि ईटीवी भारत सट्टा और किसी एसी गेमिंग एप का समर्थन नहीं करता है. इसके साथ ही यह भी सलाह देता है कि इस तरह की खेलों से लत लग सकती है.