लुधियाना : भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 3.5 लाख से ज्यादा नए मामले आए और करीब 2,800 लोगों की संक्रमण से मौत हुई. देश के श्मशानों के बाहर लाइन लगी है. कुछ मृतकों के परिजन शव को हाथ लगाने तक से गुरेज कर रहे हैं. यह भयावह स्थिति उन लोगों के लिए सबक है कि जिनको अब भी लग रहा है कि कोरोना उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा.
पंजाब के लुधियाना में संस्कार टीम ट्रैफिक मार्शल ने एक हजार से ज्यादा लोगों का अंतिम संस्कार किया है. इन लोगों का नेतृत्व मंदिप केशव नाम के व्यक्ति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वायरस यह नहीं देखता कि आप कौन हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भयावह है. बीते 2-3 माह में उनकी टीम ने 1000 लोगों का अंतिम संस्कार किया है. उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
गौर हो की मंदिप की टीम को महापौर से उनको मदद मिल रही है. उन्होंने बताया कि वह खुद कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जब भी टीम के किसी भी सदस्य को कोई भी लक्षण दिखाई देता है वह प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इलाज शुरू कर देते हैं.
पढ़ें-देश में बढ़ते संक्रमण से दहशत में लोग, 24 घंटे में रिकॉर्ड 3.54 लाख केस
मंदीप ने बताया कि जिस दिन लुधियाना में कोरोना संक्रमण से पहले व्यक्ति की मौत हुई थी उन्होंने ठान ली थी कि वह लोगों की मदद करेंगे. अब वह ऐसे लोगों को अंतिम संस्कार कर रहे हैं, जिनका उनके परिवार ने भी साथ छोड़ दिया है. उन्होंने सभी से अपील की है कि वह कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.