ETV Bharat / bharat

बच्ची का ऑपरेशन कर निकाली गई गोली, फेफड़े और पसलियों के बीच फंसी थी गोली - संजीव जीवा हत्याकांड

लखनऊ सिविल कोर्ट में मुख्तार अंसारी का करीबी गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी गई थी. इस दौरान एक बच्ची को गोली लग गई थी. शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया. अब उसकी हालत स्थिर है.

लखनऊ
लखनऊ
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 7:26 AM IST

लखनऊ: कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के दौरान गोली लगने से घायल हुई डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी के फेफड़े और पसलियों के बीच गोली फंसी थी. शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत की निगरानी कर रही है.

कोर्ट में गैंगस्टर जीवा की हत्या के दौरान लक्ष्मी को गोली लग गई थी. उसे गंभीर हालात में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बच्ची की सेहत का हाल लिया था. ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि भर्ती के वक्त घायल बच्ची की हालत गंभीर थी. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जांच में पता चला था कि पसलियों और फेफड़े के बीच में गोली फंसी थी. इससे हवा बाहर निकल रही थी. ऐसे में तत्काल नली डाल कर बच्ची को राहत प्रदान की गई थी. उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया. शुक्रवार को बच्ची की तबीयत का आंकलन करने के बाद गोली निकालने का फैसला किया गया. करीब डेढ़ घंटे ऑपरेशन चला. ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. एहतियात के तौर पर बच्ची को आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद रात में ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिली कि संजीव जीवा को छह गोलियां मारी गई थीं. इसमें से चार गोलियां उसकी छाती में लगीं और दो गोलियां पेट में लगी हैं.

यह भी पढ़ें: माओवादी संगठन की हीरामणि देवी को आजीवन कारावास, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप

लखनऊ: कोर्ट में संजीव जीवा की हत्या के दौरान गोली लगने से घायल हुई डेढ़ वर्षीय लक्ष्मी के फेफड़े और पसलियों के बीच गोली फंसी थी. शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत की निगरानी कर रही है.

कोर्ट में गैंगस्टर जीवा की हत्या के दौरान लक्ष्मी को गोली लग गई थी. उसे गंभीर हालात में केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बच्ची की सेहत का हाल लिया था. ट्रॉमा सेंटर के सीएमएस डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि भर्ती के वक्त घायल बच्ची की हालत गंभीर थी. उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जांच में पता चला था कि पसलियों और फेफड़े के बीच में गोली फंसी थी. इससे हवा बाहर निकल रही थी. ऐसे में तत्काल नली डाल कर बच्ची को राहत प्रदान की गई थी. उसे पीडियाट्रिक आईसीयू में शिफ्ट किया गया. शुक्रवार को बच्ची की तबीयत का आंकलन करने के बाद गोली निकालने का फैसला किया गया. करीब डेढ़ घंटे ऑपरेशन चला. ऑपरेशन पूरी तरह से सफल रहा. एहतियात के तौर पर बच्ची को आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है.

संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद रात में ही उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह जानकारी मिली कि संजीव जीवा को छह गोलियां मारी गई थीं. इसमें से चार गोलियां उसकी छाती में लगीं और दो गोलियां पेट में लगी हैं.

यह भी पढ़ें: माओवादी संगठन की हीरामणि देवी को आजीवन कारावास, देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.